• img-fluid

    रविवार को महाकाल लोक देखने 1 लाख से अधिक लोग पहुंँच गए

  • November 14, 2022

    • हरिफाटक ब्रिज की चौथी भुजा की रैलिंग की सुरक्षा के लिहाज से बढ़ाई ऊँचाई-दिनभर जाम लगते रहे

    उज्जैन। छुट्टी का दिन होने के कारण कल सुबह से देर शाम तक महाकाल लोक प्रांगण में लोग पहुंचते रहे। कल यहां भीड़ का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया था। इधर सुरक्षा की दृष्टि से हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा की महाकाल लोक साईड वाली रैलिंग की ऊँचाई बढ़ा दी गई है। भीड़ के कारण कल ब्रिज के आसपास कई बार जाम की स्थिति बनी।
    जैसे-जैसे महाकाल लोक की लोकप्रियता देश-विदेश में बढ़ रही है। वैसे-वैसे यहां आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आम दिनों में महाकाल लोक देखने के लिए अब 40 से 50 हजार लोग रोज पहुंच रहे हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा दोगुने से ऊपर पहुंच रहा है। कल रविवार को छुट्टी का दिन था। सुबह से ही महाकाल लोक पहुंच मार्गों पर बाहर से आने वाले वाहनों की तादात बढऩे लगी थी। इंदौर, देवास से आ रहे वाहनों की पार्किंग शुरूआत में कर्कराज घाट के समीप पार्किंग स्थल पर कराई जा रही थी, लेकिन दोपहर तक यह पार्किंग स्थल फुल हो गया था। इसके बाद वाहनों की पार्किंग त्रिवेणी संग्रहालय के समीप बने नए पार्किंग स्थल पर शुरू की गई। शाम तक यहां भी स्थान नहीं बचा। बाहर से आने वाले लोगों में हरिफाटक ब्रिज से आगे जंतर-मंतर मार्ग होते हुए जयसिंहपुरा क्षेत्र में जहां कहीं भी वाहन खड़े करने का स्थान दिखाई दिया वहां पार्किंग शुरू कर दी। इसके चलते शाम तक यहां महाकाल पहुंच मार्ग में कई जगह वाहन फंसते नजर आए। महाकाल लोक में भी आम दिनों के मुकाबले भीड़ दिखाई दी। अधिकारियों के अनुसार कल 1 लाख से अधिक लोगों ने महाकाल लोक देखा। महाकाल लोक देखने के बाद कई लोगों ने महाकाल दर्शन भी किए।


    एक साईड की बढ़ाना पढ़ी ऊँचाई
    महाकाल लोक तक पहुंचने के लिए जंतर-मंतर मार्ग के अलावा हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाला मार्ग भी है। इस पर पहुंचते ही बाहर से आने वाले लोगों को त्रिवेणी संग्रहालय और महाकाल लोक की बाहरी दीवार नजर आने लगती है। कई बार बाहर से आए वाहन चालक यह देखने के लिए ब्रिज पर ही वाहन रोक रहे थे। इससे यहां जाम की स्थिति बनने लगी थी। इसके निदान के लिए ब्रिज की चौथी शाखा की महाकाल लोक वाली साईड रैलिंग की ऊँचाई को लगभग 6 फीट बढ़ाया गया है। इसके लिए लोहे की रैलिंग पर फायबर की शीटें लगाई गई है।

    Share:

    रविवार की रात कार्तिक मेले में दिखी भीड़

    Mon Nov 14 , 2022
    लोगों ने कार्तिक मेले में पहुंचकर छोटे-बड़े चालू झूलों का आनंद लिया-खाने-पीने की दुकानों पर भी रौनक रही उज्जैन। झूला तथा दुकान आवंटन को लेकर व्यवसायियों और निगम अधिकारियों के बीच अभी भी खींचतान चल रही है। मेले के कई झूले और दुकानें अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन कल रविवार की रात कार्तिक मेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved