• img-fluid

    मप्र में वायु प्रदूषण से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

  • December 26, 2020

    • आईसीएमआर ने दी चौंकाने वाली रिपोर्ट

    भोपाल। वायु प्रदूषण से कितने लोग असमय मर सकते हैं, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। मेडिकल रिसर्च जनरल लैसेंट में प्रकाशित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की रिपोर्ट आपको चौंका देगी। वायु प्रदूषण से पिछले साल 2019 में प्रदेश में 1 लाख 12 हजार लोगों की असमय मौत हुई थी। चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें 54101 मौतें घर के अंदर प्रदूषित हवा की वजह से हुई है, वहीं बाहरी प्रदूषण के कारण 53201 लोगों की जान चली गई। आईसीएमआर की रिपोर्ट कहती है कि मध्य प्रदेश में ओजोन गैस की वजह से भी 10832 मौतें हुई हैं। मेडिकल रिसर्च जनरल लैसेंट में प्रकाशित आईसीएमआर की डेथ बर्डन रिपोर्ट 2019 सामने आई है। इस रिपोर्ट में वायु प्रदूषण के कारण राज्यों की अर्थव्यवस्था और लोगों की सेहत को हुए नुकसान के बारे में बताया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की अचानक और बेवक्त हुई मौतों पर राज्य सरकार ने जो खर्च किया है उससे जीडीपी के ऊपर भी असर पड़ा है।

    वायु प्रदूषण से कैंसर, हार्ट, डायबिटीज का खतरा
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंटल हेल्थ (निरेह) भोपाल के डॉ। योगेश साबदे आईसीएमआर की स्टडी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण से लोअर रेस्पिरेटरी इंन्फेक्शन, फेंफड़ों का कैंसर, हार्ट डिसीज, स्ट्रोक और टाइप-2 डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमरियां होती हैं। प्रदेश में एम्बिएंट एयर पॉल्युशन लगातार बढ़ रहा है।

    घर का प्रदूषण बाहर से ज्यादा खतरनाक
    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमारे घर का प्रदूषण बाहर के प्रदूषण से ज्यादा खतरनाक है। कच्चे मकान, झुग्गी बस्ती, बिना वेंटिलेशन वाले खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के मकानों में पैदा होने वाला वायु प्रदूषण उसमें रहने वालों को पूरी तरह बीमार कर देता है। प्रदेश में काफी बड़े इलाके में अब भी ठोस ईंधन जैसे कोयला, लकड़ी, गोबर के कंडे, चारकोल, फसलों की नरवाई जलाने से हाउसहोल्ड प्रदूषण पैदा होता है।

    Share:

    Disease X क्या है ? वैज्ञानिक इसे कोरोना से भी खतरनाक बता रहे है

    Sat Dec 26 , 2020
    अफ्रीका अफ्रीका के कॉन्गो (Congo ) में एक मरीज में Hemorrhagic Fever के लक्षण दिखाई दिया है .तुरंत उस मरीज को आइसोलेट कर दिया गया और फिर उसके सैंपल इबोला टेस्ट के लिए भेज दिए गए. पर इसके साथ चिंतित मेडिकल एक्सपर्ट एक सवाल से परेशान है कि क्या होगा अगर महिला को इबोला ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved