img-fluid

असम में फिर आई बाढ़ से 17 जिलों के 1.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित

August 29, 2023


गुवाहाटी । असम में (In Assam) बारिश के कारण (Due to Rain) फिर आई बाढ़ से (By Floods Again) 17 जिलों के 1.90 लाख से अधिक लोग (More than 1.90 Lakh People in 17 Districts) प्रभावित हुए (Affected) । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार सोमवार को शिवसागर जिले के डेमो इलाके में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


इस बीच बाढ़ प्रभावित जिले में बिश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तामुलपुर और उदलगुरी शामिल हैं। इन जिलों के कम से कम 522 गांव बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं और 8,000 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है। एएसडीएमए ने कहा कि 17 जिलों में कुल 1,90,675 लोग प्रभावित हुए। राज्य प्रशासन चार जिलों में 47 राहत शिविर और 45 राहत वितरण केंद्र संचालित कर रहा है।

ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ़, धुबरी, तेजपुर और नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि सुबनसिरी और दिखौ जैसी अन्य प्रमुख नदियां बदतीघाट और शिवसागर में खतरे के निशान को पार कर गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के कारण 1.30 लाख से अधिक घरेलू जानवर भी प्रभावित हुए हैं। इस बीच 18 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

Share:

64 साल की महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में

Tue Aug 29 , 2023
कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में (In Canberra Australia) 64 साल की महिला के मस्तिष्क में (In 64-year-old Woman’s Brain) जिंदा कीड़ा मिला (Live Worm Found) । इसे दुनिया का ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ये उनके करियर का भी इस तरह का पहला मामला है। महिला में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved