नई दिल्ली: कोरोना वायरस की बीती दो लहरों के उत्पात के बाद से तीसरी लहर के बारे में सोचकर भी रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. साल 2022 की शुरुआत से ही अचानक बढ़े कोरोना मामलों को लेकर कहा जा रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है. आज की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 मौतें हुई हैं.
कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10.21% पर
इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,90,611 हैं जबकि कुल 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 10.21% पर बना हुआ है. पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया.
‘मार्च की शुरूआत से कम होने लगेंगे केस’
गौरतलब है कि इस समय कोरोना का आतंक भले डरा रहा है लेकिन नई स्टडी में गणितीय मॉडलिंग के आधार पर गणना की गई है कि कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले जनवरी के तीसरे और चौथे हफ्ते में सबसे अधिक होंगे और फिर मार्च की शुरूआत होते-होते कम होने लगेंगे.
यह गणितीय मॉडल पिछले संक्रमण , वैक्सीनेशन और कमजोर इम्यूनिटी को भी ध्यान में रखता है. पिछले संक्रमण और वैक्सीनेशन के बावजूद आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी नए वैरिएंट की जद में आसानी से आ सकता है.
स्टडी के मुताबिक, वायरस का आसानी से शिकार बनने वाले लोगों की संख्या (यानी बीमार, वृद्ध और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग) को लेकर अलग-अलग अनुमान के आधार पर रोजाना 3 लाख, 6 लाख या फिर 10 लाख तक मामले सामने आ सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved