आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ वाहन लांच कर रही है । भारत में कुछ ही ऐसी कारें हैं जिन्हें लॉन्चिंग से लेकर आज तक ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रया मिली हो। चाहे मंदी हो या महामारी इन कारों की बिक्री में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही एक एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी लंबे समय से भारतीय सड़कों पर रफ़्तार भर रही है। ये एसयूवी है Hyundai Creta जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन स्पेस के साथ ही बेस्ट इन क्लास फीचर्स भी दिए जाते हैं।
आपको बता दें कि Hyundai ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1.4 लाख से ज्यादा Creta के यूनिट्स एक्सपोर्ट किए हैं जो कंपनी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। दरअसल महामारी और मंदी के दौरान भी इस कार की ग्लोबल डिमांड काफी अच्छी रही है जिससे साबित होता है कि भारत (India) समेत दुनिया के तमाम देशों में इस एसयूवी की जबरदस्त डिमांड है।
इंजन खासियत
इंजन और पावर की बात करें तो साल 2020 में करता को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved