नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। 15 ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले 24 घंटे में रिकवरी से ज्यादा नए मरीज मिलने से मुश्किलें बढ़ गई है। इसके साथ ही 4 ऐसे राज्य भी हैं, जहां पर संक्रमण की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ शामिल हैं।
वैक्सीनेशन अभियान में प्राइवेट सेक्टर को भी मंजूरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद 27 करोड़ लोगों को तेज गति से टीका लगाए जाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब टीकाकरण अभियान में प्राइवेट सेक्टर को भी मंजूरी देने की तैयारी चल रही है। अगले चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा।
कोरोना ने मप्र को फिर डराया, 294 नए मरीज
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार सहित देश के 6 राज्यों में कोरोना महामारी फिर से तेजी के साथ पांव पसार रही है। कोराना एक बार फिर मप्रवासियों को डराने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 294 नए मरीज सामने आए, जिससे चिंता बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved