बुधवार को 9.44 प्रतिशत था, कल 7.29 हुआ मरीजों का आंकड़ा
इन्दौर। बुधवार को जांचे गए कम सैंपल के मुकाबले कल ज्यादा सैंपल जांचे गए, फिर भी मरीजों का आंकड़ा कम आया है। जो आंकड़ा बुधवार को 9.44 प्रतिशत था, वह कल 7.29 पर आकर टिक गया।
शहर में अभी तक 1 लाख 36 हजार 179 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें 7017 पॉजिटिव मरीज आए थे और उनमें से 5 हजार 36 की छुट्टी हो चुकी है। बाकी बचे 1981 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जुलाई में ही मरीजों का आंकड़ा 24 जुलाई को सर्वाधिक 9.64 प्रतिशत रहा है और बुधवार को यह आंकड़ा 9.44 प्रतिशत रहा। गुरुवार को जरूर इसमें कमी आई और जांच के मुकाबले 2.15 प्रतिशत कम मरीज कल पॉजिटिव पाए गए।
जिन गांवों में नेता गए वहां निकले कोरोना संक्रमित
सांवेर के जिन गांवों में कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रचार करने गए, वहां भी पॉजिटिव मरीज निकले हैं। प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार सांवेर, कुड़ाना और केसरीपुरा में कोरोना के 35 मरीज हैं और पालिया में 20 मरीज हैं। पालिया और उसके आसपास के गांवों से ग्रामीण सब्जी बेचने इन्दौर आते रहे हैं। यही नहीं डकाच्या, शिप्रा और मांगलिया में भी 30 पॉजिटिव मरीज हैं तो चंद्रावतीगंज-फतेहाबाद में 8 मरीज हैं। सांवेर के गांवों में करीब 10 हजार सैंपलिंग हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved