• img-fluid

    इन बैंकों से मिल रहा एफडी पर ज्यादा ब्याज, जानिए कहाँ मिलेगा आपको फायदा

    March 26, 2022

    नई दिल्ली: कई बैंक हैं जो कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) पर अच्छा-खासा ब्याज (FD Interest Rate) दे रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए चला सकते हैं. यह ऐसी स्कीम है जिसमें गारंटीड रिटर्न दिए जाने का नियम है. यह निवेश सुरक्षित भी है क्योंकि शेयर बाजार की तरह मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं दिखता. एफडी जितना अधिक समय के लिए चलाएं, उस पर उतना ही अच्छा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है. लेकिन अगर आप लंबे दिनों के लिए एफडी न लेकर कम दिनों में ही इससे कमाई करना चाहते हैं, तो उसका भी विकल्प है. एक दो साल या दो तीन साल की एफडी पर भी अच्छा ब्याज पा सकते हैं. कई बैंक छोटी अवधि की एफडी पर भी आकर्षक ब्याज की पेशकश करते हैं. आप बहुत दिन तक निवेश की इच्छा नहीं रखते, तो इन छोटी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट में भी पैसे (Investment in FD) लगा सकते हैं.

    एफडी के कई फायदे हैं. जैसे निश्चित रिटर्न और मैच्योरिटी (Fixed returns and maturity) के साथ ही हाथ में पैसा मिल जाना, सबसे खास है. आपको मैच्योरिटी का पैसा भुनाने के लिए इंतजार नहीं करना है. एफडी खाते की मियाद पूरी होते ही उससे जुड़े बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. आप चाहें तो उस पैसे को फिर से एफडी में लगा सकते हैं या निकाल भी सकते हैं. अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं, तो नीचे 10 बैंकों की ब्याज दरें दी जा रही हैं. ये वो बैंक हैं जो 2-3 साल की एफडी पर अभी सबसे अधिक रिटर्न दे रहे हैं.


    • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-7 परसेंट
    • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.75 परसेंट
    • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.75 परसेंट
    • इक्विटीस स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.75 परसेंट
    • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.75 परसेंट
    • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक- 6.5 परसेंट
    • इंडसइंड बैंक- 6.5 परसेंट
    • आरबीएल बैंक- 6.5 परसेंट
    • बंधन बैंक- 6.25 परसेंट
    • डीसीबी बैंक- 6.25 परसेंट

    बड़े बैंकों की ब्याज दर
    अभी हाल में कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी रेट बढ़ाए हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. नई दरें 22 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने 1 साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक ने बाकी की एफडी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

    प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाई है. एक्सिस बैंक के मुताबिक, उसने 1 साल 11 दिन से 1 साल 25 दिन से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा बाकी की एफडी पर ब्याज दरें पहले की तरह रहेंगी. एक्सिस बैंक के मुताबिक, 7-14 की एफडी पर, 2 करोड़ से कम की राशि पर 2.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 2 करोड़ से 4.91 करोड़ की एफडी पर 3.05 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 7 से 14 दिन की एफडी पर ही 4.92 करोड़ रुपये से 5 करोड़ की एफडी पर 3.05 फीसदी रिटर्न मिल रहा है.

    Share:

    कोरोना के खात्मे से पहले क्या जरूरी है बूस्टर डोज, जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट का

    Sat Mar 26 , 2022
    नई दिल्ली: ब्रिटने, यूरोप और चीन में भले ही कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में संक्रमण से हालात नियंत्रण में है. पिछले दो सालों में कोरोना के नए मामले सबसे निचले स्तर पर है. देश में टीकाकरण (Vaccination) भी तेज गति से चल रहा है. अब तक 180 करोड़ से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved