img-fluid

मप्र में कोरोना से और 15 मौतें, 870 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 41,604 हुई

August 13, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 870 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 41 हजार 604 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1048 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 20,679 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 870 पॉजिटिव और 19,809 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 122 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40,734 से बढ़कर 41,604 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 9069, भोपाल 7961, ग्वालियर, 3100, मुरैना 1824, जबलपुर 1979, उज्जैन 1365, खरगौन 982, नीमच 864, सागर 814, बड़वानी 926, खंडवा 731, बुरहानपुर 503, भिण्ड 514, देवास 503, रतलाम 595, मंदसौर 528, धार 516, छतरपुर 403, रायसेन 449, रीवा 479, टीकमगढ़ 340, राजगढ़ 441, विदिशा 450, शाजापुर 330, शिवपुरी 407, सीहोर 392, श्योपुर 316, बैतूल 323, दतिया 346, होशंगाबाद 317, हरदा 237, दमोह 376, सतना 287, छिंदवाड़ा 251, अलीराजपुर 231, नरसिंहपुर 248, कटनी 281, झाबुआ 240, बालाघाट 176, पन्ना 164, सिंगरौली 204, आगरमालवा 118, अशोकनगर, 125, सीधी 166, शहडोल 163, गुना 110, अनूपपुर 95, निवाड़ी 66, उमरिया 56, सिवनी 87, डिंडौरी 75 और मंडला 81 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में बुधवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के छह, ग्वालियर के दो और इंदौर, जबलपुर, सागर, मंदसौर, देवास, विदिशा और रायसेन के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1033 से बढ़कर 1048 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 337, भोपाल 232, उज्जैन 75, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 41, खरगौन 19, ग्वालियर 20, धार 10, मंदसौर 12, नीमच 09, सागर 38, देवास 14, रायसेन 10, होशंगाबाद 10, सतना 12, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 14, उमरिया 02, रतलाम 14, बड़वानी 09. मुरैना 11, राजगढ़ 11, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 04, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 02, भिंड 02, बैतूल 05, नरसिंहपुर 02, सिवनी 04, सिंगरौली 05, छतरपुर 09, विदिशा 06, दमोह 07 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 31,239 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 9317 हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 75 फीसदी है।

Share:

भारतीय के लिए खुशखबरी, ट्रंप ने दी H-1B वीजा नियमों में ढील, काम पर लौट सकेंगे

Thu Aug 13 , 2020
  वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप सरकार  ने नरमी बरतते हुए H-1B वीजा  के लिए कुछ नियमों में ढील दी है जिसका सीधा फायदा अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों को मिलने वाला है। इस ढील के बाद H-1B वीजा धारकों को अमेरिका में फिर से प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी। हालांकि ये छूट सिर्फ उन्हें ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved