img-fluid

मप्र में कोरोना से और 07 मौतें, 635 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,72,717 हुई

November 03, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 635 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 717 और मृतकों की संख्या 2965 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-76, भोपाल-188, ग्वालियर-30, जबलपुर-30, हरदा-21 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 24,161 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 635 पॉजिटिव और 23,526 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 134 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,72,082 से बढ़कर 1,72,717 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 34,195, भोपाल 25,034, ग्वालियर, 12,410, जबलपुर 12,837, खरगौन 3894, उज्जैन 3561, सागर 3498, नरसिंहपुर 3036, होशंगाबाद 2921, मुरैना 2823, शिवपुरी 2812, धार 2798, शहडोल 2596, रतलाम 2509, नीमच 2395, बैतूल 2586, रीवा 2556, छिंदवाड़ा 2269, बड़वानी 2123, सतना 2292, सीहोर 2110, विदिशा 2160, दमोह 2102, मंदसौर 2036, बालाघाट 2155, देवास 1891, खंडवा 1820, कटनी 1756, झाबुआ 1722, रायसेन 1791, राजगढ़ 1683, अनूपपुर 1654, छतरपुर 1544, दतिया 1412, हरदा 1465, सिंगरौली 1381, सीधी 1392, सिवनी 1258, शाजापुर 1263, भिण्ड 1135, अलीराजपुर 1056, श्योपुर 1070, मंडला 1016, टीकमगढ़ 981, गुना 936, उमरिया 946, पन्ना 814, बुरहानपुर 785, डिंडौरी 729, अशोकनगर 603, आगरमालवा 469 और निवाड़ी 437 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 07 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में ग्वालियर और राजगढ़ के दो-दो तथा भोपाल, जबलपुर और खरगौन के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2958 से बढ़कर 2965 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 682, भोपाल 482, उज्जैन 97, बुरहानपुर 26, खंडवा 48, जबलपुर 204, खरगौन 65, ग्वालियर 164, धार 48, मंदसौर 23, नीमच 35, सागर 124, देवास 23, रायसेन 33, होशंगाबाद 49, सतना 37, आगरमालवा 09, झाबुआ 17, अशोकनगर 16, शाजापुर 21, दतिया 19, छिंदवाड़ा 37, सीहोर 48, उमरिया 12, रतलाम 58, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 45, श्योपुर 10, टीमकगढ़ 26, रीवा 30, गुना 15, हरदा 24, कटनी 15, सीधी 10, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 61, नरसिंहपुर 27, सिवनी 09, सिंगरौली 24, छतरपुर 29, विदिशा 46, दमोह 63, बालाघाट 10, अनूपपुर 14, शहडोल 28, निवाड़ी 01,मंडला 09, डिंडौरी 01 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।
राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,61,454 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 868 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8,298 हैं।

Share:

संयुक्त राष्ट्र ने पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा

Tue Nov 3 , 2020
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र (United Nations ) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स (पत्रकारों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस) के मौके पर पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील (provide security to journalists) की है । उक्‍त आग्रह संयुक्त राष्ट्र की ओर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved