• img-fluid

    मप्र में कोरोना से और 24 मौतें, 1308 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,56,584 हुई

  • October 16, 2020

    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1308 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 56 हजार 584 और मृतकों की संख्या 2710 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-372, भोपाल-181, जबलपुर-69 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

    बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेशभर में 27,425 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1308 पॉजिटिव और 26,117 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 252 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,55,276 से बढ़कर 1,56,584 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 30,754, भोपाल 21,417, ग्वालियर, 11,721, जबलपुर 11,932, खरगौन 3671, उज्जैन 3307, मुरैना 2701, सागर 3015, शिवपुरी 2625, नरसिंहपुर 2913, धार 2559, नीमच 2276, रतलाम 2257, बड़वानी 2030, बैतूल 2229, विदिशा 1949, रीवा 2207, शहडोल 2466, दमोह 1963, मंदसौर 1905, खंडवा 1697, सीहोर 1996, होशंगाबाद 2643, सतना 1965, राजगढ़ 1521, झाबुआ 1624, देवास 1756, दतिया 1317, रायसेन 1602, छतरपुर 1430, कटनी 1682, छिंदवाड़ा 2126, अलीराजपुर 1035, अनूपपुर 1409, भिण्ड 1076, शाजापुर 1084, श्योपुर 972, बालाघाट 1721, हरदा 1210, टीकमगढ़ 941, बुरहानपुर 769, सिवनी 1147, सिंगरौली 1183, गुना 852, सीधी 1124, पन्ना 773, मंडला 933, अशोकनगर, 542, डिंडौरी 626, उमरिया 819, आगरमालवा 439 और निवाड़ी 376 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में गुरुवार को कोरोना से 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के पांच, इंदौर के तीन, जबलपुर, खरगौन, सीहोर, विदिशा के दो-दो और सागर, नरसिंहपुर, धार, रतलाम, दमोह, खंडवा, सिंगरौली व उमरिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 649, भोपाल 438, उज्जैन 97, बुरहानपुर 25, खंडवा 44, जबलपुर 188, खरगौन 57, ग्वालियर 147, धार 38 मंदसौर 19, नीमच 34, सागर 117, देवास 23, रायसेन 30, होशंगाबाद 44, सतना 35, आगरमालवा 09, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 17, दतिया 19, छिंदवाड़ा 33, सीहोर 46, उमरिया 12, रतलाम 49, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 29, श्योपुर 06, टीमकगढ़ 26, रीवा 29, गुना 15, हरदा 18, कटनी 15, सीधी 09, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 50, नरसिंहपुर 23, सिवनी 08, सिंगरौली 23, छतरपुर 28, विदिशा 40, दमोह 47, बालाघाट 08, अनूपपुर 11, शहडोल 25, निवाड़ी 01,मंडला 09 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।

    बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,39,717 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 1559 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 14,157 हैं।

    Share:

    बिहारः पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन

    Fri Oct 16 , 2020
    पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2020) को जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार सरकार में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत (Bihar Minister Kapildev Kamat Passed Away) का निधन हो गया है। उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) हुआ था, कुछ दिन पहले ही पटना एम्स (Patna Aiims) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved