img-fluid

दिल्ली में जारी कोरोना पाबंदियों में मिली और रियायतें, DDMA ने जारी किए नए दिशा निर्देश

July 04, 2021

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद अब सोमवार से दिल्ली (Delhi News) की जनता को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) में और रियायते दे दी गई हैं. इस संबंध में डीडीएमए की तरफ से नए दिशा निर्देश को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली में अब सोमवार से स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने की अनुमति मिल गई है लेकिन यहां दर्शकों के आने पर पाबंदी जारी रहेगी.

कोरोना नियमों को लेकर इससे पहले दिल्ली सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी वह आज यानि 4 जुलाई रात तक प्रभावी है. दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए धीरे धीरे रियायतें दी जा रही हैं. फिलहाल अभी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से दिल्ली के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

इन जगहों पर लागू रहेगा प्रतिबंध
नए दिशा निर्देशों में जहां स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के साथ खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं वहीं अभी भी कई जगहों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिनेमा, थिएटर पर प्रतिबंध लागू रहेगा. इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सामाजिक, राजनीतिक सभा, सभागार, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा, मनोरंजन पार्क पूरे दिल्ली में प्रतिबंधित हैं.

मेट्रो में जारी रह सकता है प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण की नई गाइडलाइन में अभी दिल्ली मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का पर भी प्रतिबंध लागू रखा गया है. अभी यात्रा के सार्वजनिक सावधनों को पूरी क्षमता के साथ चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. अभी स्कूलों और एजूकेशनल इंस्टीट्यूट भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकि अभी संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है.

24 घंटे में कोरोना के 86 नए मामले
शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने जबकि वहीं इस महामारी से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई. इस समय राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दल गिरकर 0.11 प्रतिशत रह गई है. नए आंकड़ों के बाद अब राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 14,34,460 हो गई. इस समय दिल्ली में 1,016 कोविड के एक्टिव मामले हैं.

Share:

फूल मुरझाए तो पैसा मिलेगा, मध्यप्रदेश में फूलों की खेती का भी फसल बीमा

Sun Jul 4 , 2021
  किसानों और उद्योगपतियों को सौगात भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने आज फूल (flowers) की खेती (farming) करने वाले किसानों (farming) को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। प्रदेश में फूलों ( flowers) की खेती भी फसल बीमा योजना (crop insurance scheme) के दायरे में आएगी। अब तक इस खेती को योजना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved