img-fluid

गुजरात में मोरबी का झूलता पुल टूटा, 30 से ज्‍यादा की मौत, 300 से अधिक लोग घायल

October 30, 2022

अहमदाबाद । गुजरात में सौराष्ट्र के मोरबी शहर (Morbi city of Saurashtra, Gujarat) में मच्छु नदी (Machu River) पर बना 140 साल पुराना पुल रविवार शाम को अचानक टूट गया। इस हादसे में 30 की मौत होने की खबर है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौत (Dad) का आकड़ा अभी बढ़ सकता है राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है।

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं। भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा, ‘पीएम नरेंद्रभाई मोदी ने मुझसे मोरबी की त्रासदी के बारे में बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने पूरे हालात पर लगातार नजर रखने और बचाव अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद स्‍थानीय प्रशासन एम्बुलेंस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव काम जारी है। आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी का विश्वविख्यात झूलता पुल मणिमंदिर के समीप मच्छू नदी पर बना है। दिवाली के बाद इस पुल को खोला गया था, लेकिन आज यह पुल अचानक टूट गया। पुल की देखरेख की जिम्मेदारी ओरेवा ट्रस्ट के पास है। मोरबी का यह है और करीब 140 वर्ष पुराना है। इसकी लंबाई करीब 765 फीट है।

Share:

30 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Oct 30 , 2022
1. मिजोरमः पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, 4 की मौत, 18 घायल मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले (Aizawl district) में शनिवार शाम को एक पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में आग लगने और विस्फोट (fire and explosion) होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved