नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड -19) के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट का सामना करने के लिए दी गई मोराटोरियम (लोन के भुगतान में मोहलत) की सुविधा 31 अगस्त को खत्म हो रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोविड-19 के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट को सुलझाए बिना मोराटोरियम बढ़ाने से कर्ज लेने वालों का क्रेडिट व्यवहार प्रभावित होगा। केंद्रीय बैंक इस सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के आर्थिक असर को देखते हुए आरबीआई ने मार्च में तीन महीने के लिए मोराटोरियम सुविधा दी थी। ये सुविधा 1 मार्च से 31 मई तक तीन महीने के लिए लागू की गई थी, जिसे बाद में आरबीआई ने तीन महीनों के लिए और बढ़ाकर 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved