img-fluid

मुरादाबाद: पांच मंजिला मकान में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

August 26, 2022

– गुरुवार रात्रि साढ़े आठ और नौ बजे के बीच मकान की तीसरी मंजिल में भड़की आग

मुरादाबाद। मुरादाबाद (Moradabad) के थाना गलशहीद क्षेत्र में गुरुवार रात्रि में पांच मंजिला मकान में भीषण आग (Massive fire in five-storey house) लगी। आग लगने की इस घटना में पांच लोगों की जिंदा (Five people burnt alive) जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सार्किट के कारण मकान में आग लगी।


मकान में पहले चिंगारी सी उठी, देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। घटना के वक्त घर में एक ही परिवार के करीब 12 लोग फंस गए थे, जिसमें से सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल सहित पुलिस व प्रशसनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे।

थाना गलशहीद क्षेत्र में लगड़े की पुलिया स्थित इरशाद का पांच मंजिला मकान है। इस मकान में अमरुद्दीन अपने परिवार के साथ तीसरी मंजिल में रहता था। गुरुवार रात्रि साढ़े आठ से नौ बजे के बीच अचानक मकान की तीसरी मंजिल पर बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पांच मंजिला पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची।

आग लगने से बिल्डिंग के अंदर मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि सात लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है और बचाव व राहत कार्य जारी है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में कोरोना के 63 नये मामले, 108 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Fri Aug 26 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 63 नये मामले (63 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 108 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 134 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved