• img-fluid

    moosewala murder case: अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा

  • August 30, 2022

    चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या (killing) में अभी भी कार्यवाई कर रही है। इस मामले में अब एजेंसियां विदेशों में भी जांच करना शुरू कर दी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है। सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से काम करता था।

    जांच एजेंसियों का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सचिन की भी भूमिका है। बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी। जांच एजेंसी सचिन को हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी बताती आई है। एजेंसियों को सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ है।

    विदित हो कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद वह कनाडा में अंडरग्राउंड हो गया है। उसकी जगह कोई और धंधा चला रहा है. बताया जा रहा है कि बराड़ और उसके सहयोगियों के सारे फोन नंबर बंद जा रहे हैं। गोल्डी बराड़ कनाडा में ट्रक चलवाता है। यह जानकारी भी सामने आई है कि मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने का दावा करने वाले गिरोह भी अब सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ गोल्डी बराड़ की तलाश में हैं।

    विदित हो कि सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या (killing) में शामिल गोल्डी बराड़ (goldy barar) की दुश्मन गैंग का एक गैंगस्टर गैंगवॉर में मारा गया है। फिलीपींस (Philippines) में उस गैंगस्टर को मौत के घाट उतारा गया है। मारे गए गैंगस्टर का नाम संदीप (Sandeep) है जो बमबीहा गैंग के लिए काम करता था।



    कनाडा में बराड़ के हमशक्लों की पिटाई
    गोल्डी बराड़ को सुरक्षा एजेंसियों के अलावा एक और खतरे का सामना करना पड़ रहा है। खबरों से पता चला है कि कनाडा में गोल्डी बराड़ के दो हमशक्लों को विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने पीट डाला है। दिल्ली के दाउद के नाम से मशहूर नीरज बवाना का गैंग, गैंगस्टर भूप्पी राणा, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई गैंग गोल्डी बराड़ को जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं. उनके सहयोगी भी बराड़ की तलाश में बताए जा रहे हैं।

    गोल्डी की जगह कोई और चला रहा धंधा
    सूत्रों के मुताबिक, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गोल्डी बराड़ की जगह अब उसकी आवाज में कोई और ही लॉरेंस बिश्नोई का फिरौती और रंगदारी का धंधा चला रहा है। मूसेवाला कत्ल कांड का मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण कनाडा और भारत की सुरक्षा एजेंसियां आपस में सहयोग कर रही हैं। दावा है कि गोल्डी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    Asia Cup 2022: एशिया कप में दो बार फिर हो सकती है भारत से पाकिस्तान भिड़ंत, जानें कैसे

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने मिशन की शुरुआत जीत के साथ की है. 28 अगस्त को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने मिशन का आगाज़ किया. इस दौरान फैन्स को रोमांचक मैच देखने को मिला है, क्योंकि एक लंबे वक्त के बाद भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved