• img-fluid

    मूसेवाला मर्डर केस: आरोपियों के पास से बरामद हुआ भारी मात्रा में विस्फोटक, AK-47, राइफल

    July 20, 2022

    अमृतसर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) हत्याकांड में शामिल शूटर्स को पंजाब पुलिस ने मार गिराया है. 6 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद 4 शूटर्स मारे गए. इनमें गैंगस्टर जगरूप रूपा और मनुप्रीत मनु (Gangster Jagroop Roopa and Manupreet Manu) शामिल हैं. हालांकि मारे गए दो अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है. लेकिन यह साफ नहीं है कि ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड (Musewala massacre) में शामिल थे. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दोनों गैंगस्टर के पास से एके-47 राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया.

    एनकाउंटर के बाद टास्क फोर्स चीफ और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रमोद बान ने बताया कि, जिस घर में ये गैंगस्टर छिपे हुए थे वहां से एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि, जिस एके-47 से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है और जो आज एनकाउंटर के बाद बरामद हुई है इनकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि ये हथियार कहां से आए. मूसेवाला की हत्या में बरामद सभी हथियारों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.


    एडीजीपी ने कहा कि, इन दो गैंगस्टर जिन्हें मूसेवाला केस में आइडेंटिफाई किया गया था पुलिस लगातार उनके पीछे लगी हुई थी. आज भी हमारी टीम इनके पीछे थे और इन लोगों से सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई राउंड की फायरिंग के बाद ये दोनों मारे गए. इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस गैंगस्टर्स को एक बड़ा मैसेज देना चाहती है कि पंजाब में गैंगस्टर को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कई गैंगस्टर्स को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. हर एक पुलिस मुलाज़िम और अफसर को सम्मानित किया जाएगा.

    बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तफ्तीश में गिरफ्तार शूटर्स ने कई खुलासे किये थे. गोल्डी बराड़ और लॉरेश बिश्नोई का सबसे वफादार और सबसे खतरनाक शूटर्स थे मनप्रीत उर्फ मानू तरनतारन जिले के खुसा गांव का रहने वाला है. मूसेवाला की हत्या के दौरान मनप्रित मानू ने ही एके-47 से पहली गोली चलाई थी. बाकी शूटर्स ने मृत पड़े सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ बारी-बारी से फायरिंग की थी

    Share:

    विक्रम विवि में फोरेंसिक और पुलिस साइंस में प्रवेश ले सकेंगे पुलिसकर्मी

    Wed Jul 20 , 2022
    भोपाल। प्रदेश के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए फोरेंसिक और पुलिस साइंस की पढ़ाई (police science studies) करने का सुनहरा मौका उज्जैन (Ujjain) के विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University) द्वारा दिया जा रहा है। इस संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस इकाइयों को पत्र भेजा जा चुका है। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved