• img-fluid

    Moose Jattana ने बतायी अपनी प्राइवेट बात- लड़कों से होता है आकर्षण लेकिन शादी करेगी लड़की संग

  • August 13, 2021

    मुंबई। छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की शुरुआत इस बार OTT के जरिए हुई है. इस शो का प्रसारण शुरुआती कुछ हफ्तों तक OTT प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर चलेगा, लेकिन इसके बाद शो को टीवी पर शिफ्ट कर दिया जाएगा जहां एक पर फिर से सलमान खान(Salman Khan) इसे होस्ट करते नजर आएंगे.
    शो के इस नए सीजन की शुरुआत के साथ ही इसमें झगड़ों और विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है. शो की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना (Moose Jattana) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में आने के बाद यूट्यूबर मूस जट्टाना (Moose Jattana) की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है. शो में उन्होंने हाल ही में प्रतीक के साथ बातचीत में बताया कि वह एक बाइसेक्सुअल हैं.
    मूस (Moose Jattana) ने कहा कि वह लड़कों के प्रति ज्यादा आकर्षित महसूस करती हैं लेकिन उनका लड़कियों के साथ रिश्ता भी उतना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने बातचीत में साफ कहा कि यदि उनका बॉन्ड किसी लड़के की तुलना में लड़की के साथ ज्यादा अच्छा होगा तो वह उस लड़की के साथ सेटल होने में ज्यादा सहज महसूस करेंगी.



    बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में मूस (Moose Jattana), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की कनेक्शन बनकर दाखिल हुई हैं लेकिन उनका बॉन्ड प्रतीक के साथ ज्यादा अच्छा होता जा रहा है. यही वजह है कि वह अभी तक शो में सबसे ज्यादा वक्त प्रतीक के साथ ही देखी गई हैं. इसके अलावा मूस ने अपनी सबसे निजी बातें भी प्रतीक के साथ ही शेयर की हैं जिससे साबित होता है कि उनका लगाव प्रतीक के साथ ज्यादा है.

    Share:

    भारत में अगले महीने से बनेगी Single Dose वाली Sputnik Light Vaccine, 750 रुपये में लगेगा टीका 

    Fri Aug 13 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ भारत की जंग को जल्द ही मजबूती मिलने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन सितंबर से भारत में ही शुरू हो जाएगा और 750 रुपये में लोगों को इसकी खुराक मिलना भी शुरू हो जाएगी। भारत में इसका उत्पादन करने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved