नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जब से बिग बॉस गई हैं, तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता का यूं बिग बॉस मे जाना कई लोगों को रास नहीं आया. यही नहीं, बिग बॉस के घर में भी कई लोग शमिता के शो में होने को लेकर बातें कर रहे हैं. हाल ही में मूस जट्टाना ने भी शमिता का मजाक उड़ाया.
मूस ने उड़ाया शमिता का मजाक
हाल ही में मूस जटाना (Moose Jattana) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम लेकर शमिता शेट्टी को काफी परेशान किया है. इस दौरान मूस जटाना, शमिता शेट्टी की खूब मजाक भी बनाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर मूस जटाना की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में मूस जटाना कह रही हैं, मैंने सुना है था कि शमिता शेट्टी ने अपनी बहन की शादी की वजह से बिग बॉस का घर छोड़ा था. अब अपनी बहन के तलाक की वजह से ही शमिता शेट्टी दोबारा इस घर में आ गई है.
View this post on Instagram
राज कुंद्रा का मामला
ये बात बोलकर मूस जटाना (Moose Jattana) जोर जोर से हंसती नजर आईं. फैंस को मूस जटाना का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया है. यही वजह है जो मूस जटाना (Moose Jattana) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आपको बता दें, शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and Raj Kundra kundra) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी करने के आरोप लगाए गए थे. इन दिनों राज कुंद्रा पर केस चल रहा है. इस केस के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर कानाफुसी होती रहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved