img-fluid

प्रदेश में मूँग की खरीदी 15 जून से होगी प्रारंभ : मुख्यमंत्री

June 06, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा प्रदेश में किसानों से मूँग की खरीदी 15 जून से प्रारंभ होगी। किसान भाई 8 जून से अपना पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्ग दर्शन में भारत सरकार के सहयोग से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अन्नदाता का हित मेरे लिए सर्वोपरि है। मूँग की गिरती कीमतों से किसान चिंतित न हों। किसान की उपज का उचित मूल्य दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में यह भी निर्णय लिया गया है कि चने की खरीदी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है।

समर्थन मूल्य घोषित

भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए मूँग की खरीदी का लक्ष्य और समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। मूँग का समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया गया है। 

Share:

कल से इंदौर सर्राफ़ा बाज़ार भी डिस्पेज के लिए तीन दिन खुलेगा

Sun Jun 6 , 2021
इंदौर। इंदौर में कल सोमवार दिनांक 7 जून 2021 से बुधवार 9 जून 2021 (3 दिन) तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्राफ़ा बाज़ार (Sarafa Market) माल डिस्पेचिंग व कारीगर को माल देने के लिए संस्थान खोल सकते है। इस दौरान बाज़ार में आने जाने के लिए सिर्फ 1 ही इंट्री रहेगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved