img-fluid

नई दिल्ली समेत कई शहरों में दिखा चांद, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ईद (Eid) का चांद (Moon ) नजर आ गया है. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चांद दिखने का ऐलान करते हुए बताया कि आज यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी.


    दिख गया ईद का चांद
    रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के कई हिस्सों में चांद दिखने की पुष्टि हो गई है. रविवार शाम नई दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, नोएडा, कोलकाता, चेन्नई, पटना और मुंबई सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में ईद-उल-फितर का चांद दिखने के बाद पूरे भारत में 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. चांद दिखने के साथ ही शव्वाल महीने की शुरुआत हो गई है. 30 दिनों के रोजे के बाद रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो गया है और शव्वाल शरू हो गया है. यह इस्लामी कैलेंडर का 10वां महीना है जो रमजान के खत्म होने के बाद आता है.

    मुस्लिमों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार
    मुस्लिम समुदाय के लिए ईद एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. फिर ईद का त्योहार आता है. ईद-उल-फितर के साथ ही रोजे और इबादत का पवित्र महीना समाप्त हो जाता है. इस खास दिन पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं. यह पर्व प्रेम, शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद का इंतजार बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी करते हैं.

    इस खास दिन पर मीठे व्यंजन जैसे सेंवई और कई मिठाइयां बनाई जाती हैं. मेहमानों का स्वागत मीठी सेंवई से किया जाता है और दोस्तों व परिवार के सदस्यों को ईदी दी जाती है. लोग आपस में गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देते हैं.

    बता दें कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित मध्य पूर्व के देशों में आज ईद 2025 मनाई जा रही है क्योंकि वहां शनिवार देर शाम देश में चांद दिखाई दिया था जो रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने का प्रतीक होता है.

    Share:

    नीले ड्रम का खौफ : मेरठ हत्याकांड के बाद अलीगढ़ में सहमे लोग, बिक्री में भारी गिरावट

    Mon Mar 31 , 2025
    अलीगढ़. मेरठ (Meerut) में हुए एक दिल दहला देने वाले सौरभ (Saurabh) हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ (Aligarh) समेत कई इलाकों में ‘नीले ड्रम’ (blue drum) को लेकर डर का माहौल बन गया है. मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को काटकर ड्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved