नई दिल्ली: साख निर्धारण करने वाली एजेंसी Moody’s Investors Service ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले के 7.7 फीसदी से घटाकर शुक्रवार को 7 फीसदी कर दिया. उसने कहा कि घरेलू स्तर पर बढ़ती ब्याज दरें और धीमी वैश्विक वृद्धि भारत की आर्थिक गति (India’s Economic Momentum) को प्रभावित करेंगे. यह दूसरी बार है जब मूडीज ने भारत की वृद्धि के अनुमान को घटाया है. इससे पहले मई में मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था, जिसे सितंबर में घटाकर 7.7 फीसदी कर दिया था.
बता दें कि मूडीज की यह नई रेटिंग इस वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि पूर्वानुमानों में हालिया कटौती की एक श्रृंखला का अनुसरण करती है. साल 2023-24 के लिए वृहद वैश्विक परिदृश्य में मूडीज ने कहा कि वर्ष 2022 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.7 से घटकर सात फीसदी रह सकती है. उच्च महंगाई, उच्च ब्याज दर और वैश्विक वृद्धि धीमी पड़ने का आर्थिक गति पर होने वाला असर हमारे पहले के अनुमान से कहीं अधिक रहेगा. मूडीज ने अनुमान जताया कि वृद्धि की गति 2023 में कम होकर 4.8 फीसदी रह जाएगी, फिर 2024 में यह बढ़कर करीब 6.4 फीसदी होगी.
भारतीय अर्थव्यवस्था के कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में तेज गति से बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन एक ऐसे राष्ट्र में लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए आवश्यक नौकरियों की संख्या पैदा करना अभी भी बहुत धीमा होगा, जिसे अक्सर रैंकिंग में भूख के लिए दुनिया में सबसे खराब स्थान दिया जाता है. हालांकि आने वाला समय और मुश्किलों भरा हो सकता है, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आगामी महीनों में और गिरावट की संभावना को बढ़ा देती है.
इस वर्ष आर्थिक गतिविधियां और बाधित
ग्रोथ आउटलुक में हालिया गिरावट भारत तक सीमित नहीं है. वैश्विक अर्थव्यवस्था और अन्य प्रमुख देशों के लिए भी पूर्वानुमान घटा दिए गए हैं. कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एकमुश्त मंदी की उम्मीद है. जिस समय विश्व अर्थव्यवस्था महामारी के कारण हुए व्यवधानों से उबर रही थी, यूरोप में शुरू हुए एक युद्ध ने वैश्विक महंगाई दर को बढ़ा दिया और परिणामस्वरूप प्रत्येक प्रमुख केंद्रीय बैंक ने आक्रामक दर वृद्धि नीति अपनाई. दुनिया भर में बढ़ी हुई महंगाई से उच्च उधारी लागत ने इस वर्ष आर्थिक गतिविधियों को और बाधित कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved