• img-fluid

    मूडीज का 2024 में भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रहने का अनुमान

  • April 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Global rating agency Moody’s.) ने कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत (India) की अर्थव्यवस्था पिछले साल के मुकाबले कुछ सुस्त रफ्तार से बढ़ने का अनुमान (economy expected to grow slower pace) जताया है। रेटिंग एजेंसी ने 2024 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर (Gross Domestic Product (GDP) growth rate) 6.1 फीसदी रहने का अनुमान ((estimated to be 6.1 percent) जताया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के वास्तविक जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 8 फीसदी कर दिया है।


    मूडीज़ एनालिटिक्स ने शुक्रवार को जारी ‘एपीएसी आउटलुक: लिसनिंग थ्रू द नॉइज़’ शीर्षक रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया की अर्थव्यवस्थाओं में इस साल सबसे मजबूत उत्पादन लाभ देखने को मिलेगा लेकिन वैश्विक महामारी के बाद देरी से वापसी के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। एजेंसी को उम्मीद है कि भारत की जीडीपी पिछले साल के मुकाबले 2024 में 6.1 फीसदी की दर बढ़ेगी।

    रेटिंग एजेंसी ने भारत सरकार के लिए स्थिर दृष्टिकोण बनाए रखा है। एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में भारत सरकार की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रेटिंग क्रमशः Baa3 और P-3 पर आंकी गई है। स्थिर दृष्टिकोण के तहत इस संभावना को शामिल किया गया है कि भारत के राजकोषीय मैट्रिक्स में करीबी साथियों की तुलना में मजबूत विकास धीरे-धीरे जारी रहेगा।

    उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। इसके साथ ही देश सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछली दो तिमाहियों अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाही में क्रमश: 7.8 फीसदी और 7.6 फीसदी रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में क्रमशः 7.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 फीसदी की दर से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी थी। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

    Share:

    देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 5.7 फसदी बढ़ा

    Sat Apr 13 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यस्था के र्मोचे (Economic fronts.) पर अच्छी खबर आई है। देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (Country’s Index of Industrial Production – IIP) फरवरी में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़ा (5.7 percent increase on annual basis) है। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह छह फीसदी की दर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved