• img-fluid

    Moody’s ने भारत की रेटिंग को ‘निगेटिव’ से बदलकर किया ‘स्थिर’

  • October 06, 2021

    नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रेटिंग एजेंसी मूडीज (rating agency Moody’s) ने मंगलवार को भारत की रेटिंग को निगेटिव से बदलकर स्थिर कर दिया है। इसी के साथ एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग (sovereign rating of india) को बीएए3 पर बरकरार रखा है।

    इससे पहले, मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने मई में आए कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत की रेटिंग को घटाकर निगेटिव बीएए3 कर दिया था। उस वक्त मूडीज ने कहा था कि आर्थिक वृद्धि के रास्ते में अड़चनें, ऊंचा ऋण और कमजोर वित्तीय प्रणाली का सॉवरेन साख पर असर पड़ता है।


    वहीं आज रेटिंग एजेंसी ने जारी एक बयान में कहा कि भारत सरकार की रेटिंग को लेकर आउटलुक को निगेटिव से स्टेबल (स्थिर) कर दिया गया है। एजेंसी ने देश की विदेशी मुद्रा और स्थानीय करेंसी के लॉन्ग टर्म जारी कर्ता रेटिंग और बीएए3 पर लोकल-करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग की पुष्टि की।

    उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी ने फरवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 13.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। लेकिन, आधिकारिक अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था आठ फीसदी संकुचित हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौरः काली बिल्लौद में शुरू हुआ देश का पहला ग्रामीण फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट

    Wed Oct 6 , 2021
    मंत्री सिसौदिया ने किया लोकार्पण, दस ग्राम पंचायतों को मिली प्लास्टिक प्रबंधन इकाइयों की सौगात इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 का एक प्रमुख उद्देश्य वर्ष 2025 तक ग्रामों में अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को बढ़ावा देकर पर्यावरणीय स्वच्छता को टिकाऊ बनाने में योगदान देना है, जिससे ग्रामीण आबादी का जीवन स्तर बेहतर हो सके। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved