img-fluid

कौन है मोनू मानेसर जो लॉरेंस बिश्‍नोई के संपर्क में आया, मोबाइल चैट खोलेगा विदेशी कनेक्‍शन का राज

September 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। हरियाणा (Haryana)पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrested)किए गए मोनू मानेसर के लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन (connection)की जांच में जुटी एजेंसियों (agencies)के मुताबिक अनमोल बिश्नोई के जरिये वह लॉरेंस के संपर्क (Contact)में आया था। इस बात का खुलासा मोनू मानेसर के मोबाइल चैट की जांच में हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के विदेश में पनाह लेने वाले गैंगस्टर भाई अनमोल बिश्नोई के साथ मोनू की दो चैट भी सामने आई है। यह चैट 27 अगस्त और 10 सितंबर 2023 की बताई जा रही है।


जांच एजेंसियां सतर्क

यह पता लगाने का प्रयास किया रहा है कि आखिर ये दोनों कब से आपस में संपर्क में थे। पहले वीडियो और अब चैट सामने आने के बाद जांच एजेंसियां भी मोनू व लॉरेंस कनेक्शन को लेकर पूरी तरह से चौकन्नी हो गई हैं। जांच एजेंसियों को जांच के दौरान जो तथ्य मिले हैं, उसके मुताबिक इस चैट में मोनू मनेसर, अनमोल बिश्नोई से लॉरेंस बिश्नोई से बात करवाने की बात कह रहा है, बदले में अनमोल उसे लॉरेंस से बात कराने के लिए हामी भर रहा है। यानी चैट के बाद ही मोनू ने लॉरेंस बिश्नोई को फोन किया था।

12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था मोनू

वहीं विदेश में फरारी काटने के दौरान का भी मोनू का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मोनू मानेसर को विदेश पहुंचाने में मदद किसने की थी, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

चैट में अनमोल से लॉरेंस के बारे में पूछा

मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को इस चैट के जरिये यह भी पता चला है कि मोनू ने अनमोल से चैट के दौरान यह पूछा था कि क्या लॉरेंस इस वक्त पुलिस रिमांड पर है, तो अनमोल ने जवाब दिया कि नहीं पुलिस रिमांड में नहीं, बल्कि जेल में है। चैट के जरिये यह साफ हो रहा है कि वह जेल में है और वहां से वह बात कर सकता है। इसके बाद मोनू, अनमोल बिश्नोई से लॉरेंस को अपना नंबर दे देने को कहता है, ताकि लॉरेंस उसका नंबर देख कर वह पहचान सके और उससे बात कर सके। इसके बाद मोनू ने अनमोल से अपना नंबर भी शेयर किया था।

Share:

एशियन गेम्स 2023: ओपनिंग सेरेमनी में 2 खिलाड़ी होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक, IOA ने नामों का किया ऐलान

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain), भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक नियुक्त किया गया है. एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर को होगा. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में 69 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved