img-fluid

जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने वाले आरोपी मोनू और गोगी गिरफ्तार

April 14, 2023

भरतपुर (Bharatpur)। उत्‍तरप्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath in Uttar Pradesh) की सरकार में माफियाओं का धीरे-धीरे अंत होता जा रहा है। हाल ही में प्रदेश के झांसी जनपद में उमेश पाल और दो सुरक्षा कर्मियों के हत्याकांड में शामिल पांच-पांच लाख के इनामी आरोपित असद और गुलाम को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

तो दूसरी ओर भरतपुर के जुनैद और नासिर को जिंदा जलाकर मारने के आरोपी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नासिर और जुनैद का अपहरण करके हत्या के जघन्य अपराध में वांछित मोनू राणा और गोगी पर 10000 रुपए का इनाम घोषित था। जुनैद और नासिर का शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई गाड़ी में मिला था।



बता दें कि 35 साल का जुनैद और 28 वर्षीय नासिर भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। हरियाणा सीमा के नजदीक सटे गांव से दोनों का अपहरण कर लिया गया था। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। अगले ही दिन जुनैद और नासिर के शव भिवानी के लोहारू में जली हुई हालत में एक बोलेरो गाड़ी में मिले थे।

आरोप लगा कि गौरक्षक दल के सदस्यों ने इस अपहरण और हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने रिंकू सैनी, नूंह निवासी अनिल, श्रीकांत, कैथल निवासी कालू, भिवानी निवासी मोनू राणा, जींद के विकास, करनाल के शशिकांत और भिवानी के गोगी को आरोपी बनाया। मोनू इस केस का अहम किरदार बताया जा रहा है। पुलिस राजस्थान, हरियाणा समेत करीब 5 राज्यों में उसकी तलाश कर रही थी।

Share:

'जबरन चुप कराने और देशद्रोही बताने का चलन लोकतंत्र पर पड़ेगा भारी', खरगे का केंद्र सरकार पर निशाना

Fri Apr 14 , 2023
नई दिल्ली। भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों को जबरन चुप कराना और देशद्रोही बताने का चलन खतरनाक है। ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को नष्ट कर देगा। खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज संसद को बहस के बजाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved