• img-fluid

    मासिक शिवरात्रि: आज भगवान शिव की इस तरह करें पूजा, पूरी होगी अधूरी मनोकामनाएं

  • October 04, 2021

    हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना के लिए पवित्र मासिक शिवरात्रि का व्रत आज है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आज सोमवार को है, जिसकी वजह से आज भगवान शिव की विधि विधान से पूजा (worship) और व्रत करने से विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति होगी। भगवान शिव इस दिन अपने भक्तों की अधूरी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं।

    व्रत और पूजा विधि
    ज्योतिषाचार्य (astrologer) ने बताया कि आसानी से प्रसन्न होने वाले भगवान शिव के इस पवित्र व्रत को करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है। इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए। इस व्रत की शुरुआत भी सूर्योदय से पहले होती है। स्नान आदि करने के बाद मंदिर में जाकर भगवान शिव की आराधना करें। इस दिन रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिव जी को बेलपत्र अर्पित कर, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं, इसके बाद दीप, फल और फूल आदि से पूजन करें।

    रात में करें पूजन
    महाशिवरात्रि की तरह मासिक शिवरात्रि (Monthly Shivratri) के अवसर पर रात के समय 12 बजे के बाद भगवान शिव का पूजन करें। उसी समय रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। शिव परिवार के दर्शन करें। ऐसा करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही उनकी आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं।



    शुभ मुहूर्त
    मासिक शिवरात्रि पर आज सुबह 09 बजकर 05 मिनट पर चतुर्दशी की तिथि प्रारंभ होगी और 05 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 04 मिनट पर समापन होगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त 4 अक्टूबर रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा, जो 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

    मासिक शिवरात्रि का महत्व
    प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का पूजन किया जाता है, लेकिन मासिक शिवरात्रि पर व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मासिक शिवरात्रि पर उपवास रखने और भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। कन्याओं द्वारा इस दिन व्रत को किए जाने पर उन्हें इच्छा अनुसार वर मिलता है और उनके विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

    Share:

    शाहरुख पर मेंदोला का ट्वीट, पुत्र से ज्यादा पिता दोषी

    Mon Oct 4 , 2021
    आर्यन को बिगाडऩे वाले शाहरुख पर भी कार्रवाई हो इंदौर। शाहरुख के बेटे के ड्रग पार्टी में पाए जाने पर विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट किया कि पुत्र से ज्यादा पिता दोषी है, उन पर कार्रवाई हो। शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान के ड्रग्स पार्टी में शामिल होने और उन पर प्रकरण दर्ज होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved