• img-fluid

    Monthly shivratri : मासिक शिवरात्रि की ऐसे करें पूजा, सब मनोकामना पूरी करगें महादेव

  • February 10, 2021

    10 फरवरी यानि आज है मासिक शिविरात्रि आपको बता दें कि हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को 1 शिवरात्रि के रूप में मनातें हैं । इसलिए इसे मासिक शिवरात्रि (Monthly shivratri) कहा जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन दिन पर भगवान शिव (Lord Shiva) व माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा का व्रत रखने पर पूजा करने से दुख दूर होकर सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है। आज के दिन जो भी भक्‍त सच्‍चें मन से देवों के देव महोदव और माता पार्वती की अराधना करतें हैं शिव उनकी मनोकामना पूरी करतें हैं इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहे हैं मासिक शिवरात्रि (Monthly shivratri) का महत्व व इससे जुड़े उपाय –

    मासिक शिवरात्रि का महत्व (Importance of monthly Shivaratri)
    पूरे साल में कुल 12 मासिक शिवरात्रि (Monthly shivratri) आती है। माना जाता है कि इस शुभ दिन पर उपवास रखने व भगवान शिव व देवी पार्वती की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। जीवन की सभी परेशानियां दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इस शुभ दिन पर कुछ उपाय करने से विशेष लाभ मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

    पूजा विधि
    सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है. विधि – विधान से भोलनाथ की पूजा- अर्चना करनी चाहिए. इसके अलावा भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र और बेर अर्पित करना चाहिए । बाद में शिवजी की पाठ और आरती कर भोग लगाना चाहिए । शाम के समय में बेर खाकर व्रत का पारण करना चाहिए।



    नरक निवारण चतुर्दशी के दिन मंदिरों में रूद्राभिषेक, श्रृंगार और जलाभिषेक होता है। मान्यता है कि इस व्रत को नर्क की यातानाओं से बचने के लिए किया जाता है । खासकर बिहार में इस व्रत को महाशिवरात्रि की तरह मनाया जाता है ।

    अगर आप किसी समस्या से परेशान है तो आज नहाकर सफेद कपड़े पहनें। फिर शिव मंदिर जाकर भगवान के आगे सच्चे मन से प्रार्थनान करके अपनी समस्या कहें। इससे आपकी परेशानी जल्दी ही दूर हो जाएगी।

    पौराणिक कथा
    पौराणिक कथा के अनुसार आज के दिन ही शिव पार्वती (Shiva Parvati) का विवाह तय हुआ था. आज से ठीक एक महीने बाद फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिव- पार्वती (Shiva Parvati) को विवाह (marriage) हुआ था । इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है । कई लोग इस दिन भोलनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं ।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

    Share:

    10 फीसदी प्लास्टिक कचरा बढ़ गया इंदौर में

    Wed Feb 10 , 2021
    इंदौर। नगर निगम द्वारा 6 तरह का कचरा अलग-अलग किया जा रहा है, वहीं कोरोना के चलते 10 फीसदी तक प्लास्टिक कचरा बढ़ गया है, क्योंकि रेडी टू फूड से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल इस दौरान काफी किया गया। 200 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा रोजाना निकल रहा है। वहीं नगर निगम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved