• img-fluid

    इस दिन पड़ रहा है मासिक शिवरात्रि का व्रत, जानें तारीख व महत्‍व

  • June 03, 2021


    हिन्दु पंचांग के अनुसार, प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri ) मनाई जाती है। इस समय ज्येष्ठ मास चल रहा है और अंग्रेजी कैलेंडर का छठा माह जून भी मंगलवार (Tuesday) से प्रारंभ हो रहा है। जून माह की मासिक शिवरात्रि 8 जून दिन मंगलवार है। मासिक शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा-पाठ की जाती है। भगवान शिव शंकर के साथ ही माता पार्वती (Mother Parvati) की भी आराधना होती है क्योंकि शिव और शक्ति एक-दूसरे के पूरक माने जाते हैं। शिव (Shiv) ही सर्वदा सत्य हैं। आइए जानते हैं जून 2021 के मासिक शिवरात्रि की तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में।

    मासिक शिवरात्रि 2021 जून तिथि
    हिन्दी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 08 जून दिन मंगलवार को दिन में 11 बजकर 24 मिनट से हो रहा है, वहीं इसका समापन 09 जून दिन बुधवार को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगा। रात्रि का मुहूर्त 08 जून को प्राप्त हो रहा है, इसलिए मासिक शिवरात्रि 08 जून को ही मनाई जाएगी।

    मासिक शिवरात्रि 2021
    जून 2021 के मासिक शिवरात्रि की पूजा (worship) के लिए आपको 40 मिनट का समय प्राप्त होगा। आप 08 जून को रात 12 बजे से देर रात 12 बजकर 40 मिनट के मध्य तक मासिक शिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं।

    शिवरात्रि का महत्व
    शिवरात्रि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने साकार स्वरूप धारण किया था और इस दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती परिणय सूत्र के अटूट बंधन में बंधे थे। शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के महामिलन का दिन भी माना जाता है। इन्हीं वजहों से शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाओं (wishes) की पूर्ति करते हैं। शिव की भक्ति के लिए इस दिन को सबसे प्रभावशाली माना गया है, इसीलिए इस दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है।

    कुंवारी लड़कियों के लिए यह व्रत बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि शिवरात्रि व्रत और पूजा करने से विवाह में हो रही देरी दूर होती है। दांपत्य जीवन बहुत ही सुखमय होता है और आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। इस व्रत को महिला और पुरुष दोनों ही रख सकते हैं।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    Tokyo Olympic से 50 दिन पहले 10 हजार वालंटियर्स ने दिया इस्तीफा, आयोजन पर फिर उठे सवाल

    Thu Jun 3 , 2021
    डेस्‍क। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं उसके आयोजकों के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। देश की जनता ओलिंपिक के आयोजन के खिलाफ है ही वहीं कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से देश आपातकाल लगाया जा चुका है जो 23 जून तक लागू रहना वाला है। इस बीच खेलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved