• img-fluid

    मासिक शिवरात्रि: आज भगवान शिव की पूजा में कर लें ये काम, कष्‍टों से मिलेगी मुक्ति

  • July 08, 2021

    आज मासिक शिवरात्रि का व्रत है। आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ी है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी, मां सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती जैसे देवियों ने भी मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत किया था जिससे उनके जीवन का उद्धार हो सके। मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को सुख और शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति पाने के लिए भी इस दिन उपवास किया जाता है। माना जाता है कि यह पर्व क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान और लालच जैसी भावनाओं पर काबू पाने में मदद करता है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।

    आषाढ़ शिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त
    आषाढ़ शिवरात्रि का प्रारंभ 08 जुलाई को तड़के 03 बजकर 20 मिनट से है। इसका समापन अगले दिन 09 जुलाई को सुबह 05 बजकर 16 मिनट पर होगा। 08 जुलाई को रात्रि में शिवरात्रि पूजा का योग बना है। इस दिन आप रात 12 बजकर 06 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 47 मिनट तक शिव और शक्ति की आराधना कर सकते हैं। यह शिवरात्रि पूजा मुहूर्त है।

    इस तरह करें पूजा



    वैसे तो आप मासिक शिवरात्रि के दिन कभी भी शिव और शक्ति की पूजा (worship) कर सकते हैं, रात्रि के प्रहर में पूजा करने की कोई बाध्यता नहीं है। भगवान शिव की पूजा के लिए राहुकाल भी मान्य नहीं होता है क्योंकि जो स्वयं महाकाल हैं, उनका राहु क्या कर सकता है। आषाढ़ शिवरात्रि के दिन सर्वप्रथम​ शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कराएं। फिर माता पार्वती को स्नान कराएं। इसके बाद दोनों को क्रमश: वस्त्र अर्पित करें। इसके बाद शिव जी को सफेद चंदन लगाएं। बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार, गाय का दूध, शहद, शमी पत्र, फूल, फल, शक्कर आदि अर्पित करें। फिर माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। फिर शिव और शक्ति की धूप, दीप, गंध आदि से पूजा करें। इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। विशेष कार्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) का जप कर सकते हैं। शिव चालीसा और पार्वती चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में भगवान की आरती तथा माता पार्वती की आरती करें।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    आषाढ़ मास में इस दिन है विनायकी चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

    Thu Jul 8 , 2021
    धार्मिक मान्‍यता के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। आषाढ़ मास या जुलाई माह की विनायक चतुर्थी 13 जुलाई दिन मंगलवार (Tuesday) को पड़ रही है। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं। इस दिन दो शुभ योग रवि और सिद्धि बने रहे हैं। जो लोग विनायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved