आज मासिक शिवरात्रि का व्रत है। आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ी है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी, मां सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती जैसे देवियों ने भी मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत किया था जिससे उनके जीवन का उद्धार हो सके। मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को सुख और शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति पाने के लिए भी इस दिन उपवास किया जाता है। माना जाता है कि यह पर्व क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान और लालच जैसी भावनाओं पर काबू पाने में मदद करता है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।
आषाढ़ शिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त
आषाढ़ शिवरात्रि का प्रारंभ 08 जुलाई को तड़के 03 बजकर 20 मिनट से है। इसका समापन अगले दिन 09 जुलाई को सुबह 05 बजकर 16 मिनट पर होगा। 08 जुलाई को रात्रि में शिवरात्रि पूजा का योग बना है। इस दिन आप रात 12 बजकर 06 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 47 मिनट तक शिव और शक्ति की आराधना कर सकते हैं। यह शिवरात्रि पूजा मुहूर्त है।
इस तरह करें पूजा
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved