नई दिल्ली । करियर (career) के लिहाज से अगस्त (August) के महीने में कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इन्हें नौकरी-व्यापार (job – business) में तरक्की मिलने वाली है. वहीं कुछ राशियों (zodiac signs) को करियर में सफलता के लिए अभी इंतजार करना होगा तो कुछ को इस माह और मेहनत करने की जरूरत होगी. करियर राशिफल से जानते हैं कि इस महीने किन राशियों का करियर बुलंदियों को छूने वाला है.
मेष- करियर और कामकाज के दृष्टिकोण से अगस्त महीने के अच्छा रहने की उम्मीद है. इस माह आप खूब मेहनत करेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में दबदबा बनेगा. ऑफिस में आपके मेहनती स्वभाव की प्रशंसा होगी. कामकाज को लेकर उत्साह बना रहेगा लेकिन सावधान रहने की भी जरूरत है. किसी अपयश की भी आशंका है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ कार्य-व्यवहार में जरूरी बातों का ध्यान रखें. व्यापार के लिए समय अच्छा है. व्यापारियों-कारोबारियों के लिए काम-धंधे में उन्नति का समय है. कारोबार का विस्तार होगा.
वृषभ- अगस्त का महीना आपके लिए आत्मबल से भरपूर रहने वाला है. आपको हर तरफ से सफलता मिलने की संभावना है. इस माह आपको मान-सम्मान का लाभ मिलेगा और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. काम में सफलता के साथ-साथ उसके लिए पूरा यश भी मिलेगा. ऑफिस में अधिकारी आपकी प्रतिभा और क्षमता से प्रभावित होंगे. आपके प्रमोशन की बात हो सकती है. सहकर्मियों और कर्मचारियों से अच्छा सहयोग मिलेगा. व्यापार में प्रयास से लाभ होगा. बिजनेस में किसी से धोखा मिल सकता है, सावधान रहें.
मिथुन- कामकाज, करियर के दृष्टिकोण से ये आपके लिए अच्छा महीना रहेगा. माह के उत्तरार्ध में विशेष रूप से लाभ हो सकता है. सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए लाभ के योग हैं. जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. निजी क्षेत्रों में कार्य करने वालों के भी सफलता के मार्ग खुलेंगे. कर्मचारियों और सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार के दृष्टिकोण से उत्तम समय है. व्यापारिक यात्राएं हो सकती हैं. यात्राएं लाभदायक रहेंगी.
कर्क- कामकाज और करियर के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपको मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके सारे काम उतार-चढ़ाव के साथ पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी. कामकाज में उत्साह बना रहेगा. कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी. धनागमन का अचानक कोई नया स्रोत खुल सकता है. कहीं से अप्रत्याशित रूप से कोई आय हो सकती है. व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा समय है. आपके उचित फैसलों से भरपूर लाभ होगा. विरोधियों से से सतर्क रहने की जरूरत है.
सिंह- कामकाज और करियर के दृष्टिकोण से सिंह राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना अच्छा रहने वाला है. काम के प्रति आपकी रुचि और सक्रियता बनी रहेगी. नए-नए विचारों के साथ और परिश्रम के बल पर सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं. सफलता के लिए शॉर्टकट के पीछे भागने से बचें. शुक्र की आपकी राशि में स्थिति आपको कर्मठ बनाएगी. नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है.व्यापार में अच्छे लाभ की संभावना है जिससे आत्मबल बढ़ेगा. इस माह व्यापार में नए-नए प्रयोग करेंगे.
कन्या- करियर के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपके लिए मिश्रित परिणामदायक लेकर आया है. महीने की शुरुआत में लाभ मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के लिए उत्तम समय है. कार्यस्थल पर आपके कौशल की प्रशंसा होगी, नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. हालांकि इस माह आप कुछ कार्यों में आलस्य भी करेंगे. आप काम के प्रति कुछ लापरवाह भी हो सकते हैं और इसके कारण आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर जाने का योग है. व्यापार में सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है. कोई भी निर्णय सोच-समझकर और परिजनों के साथ विचार-विमर्श के बाद लें.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना करियर के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा साबित होगा. इस माह आपकी कुंडली में बुधादित्य योग बन रहा है जो बहुत शुभ और लाभकारी होता है. इसके फलस्वरूप आपका काम में बहुत मन लगेगा. आप नौकरी करते हों, व्यापार करते हों या फिर स्वरोजगार, आप हर काम बहुत निष्ठा के साथ करेंगे. इसका परिणाम भी आपको बहुत अच्छा मिलेगा. कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. उच्च अधिकारियों से आपके संबंध बढ़िया होंगे और वो आप पर भरोसा जताएंगे. व्यवसाय के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है. काम-धंधे का विस्तार हो सकता है. नया काम शुरू करने के लिए भी अच्छा समय है.
वृश्चिक- ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार यह माह करियर के लिहाज से आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापार, स्वरोजगार करने वालों के काम में उन्नति होगी. काम का विस्तार हो सकता है. नए कारोबारी संबंध बन सकते हैं, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. नौकरी करने वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा.नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. वेतन और भत्तों में वृद्धि हो सकती है. जो लोग सरकारी नौकररी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें सफलता मिलने की संभावना है. यह समय व्यवसाय के लिए बहुत अच्छा है.
धनु- करियर के दृष्टिकोण से अगस्त माह धनु राशि वालों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. महीने की शुरुआत खराब रहेगी, तो माह का उत्तरार्ध उसके बिल्कुल उलटा होगा. कमजोर भाग्य की वजह से आपके काम-धंधे में रुकावट आ सकती है. काफी मेहनत के बावजूद कार्यक्षेत्र में प्रशंसा नहीं मिलेगी. इससे आप हतोत्साहित हो सकते हैं लेकिन माह के दूसरे सप्ताह से स्थितियों में बदलाव आना शुरू हो जाएगा. 17 अगस्त के बाद आपका भाग्य प्रबल हो जाएगा. नौकरी में अच्छा समय आने लगेगा. आपकी तरक्की का रास्ता साफ हो सकता है. कारोबार के सिलसिले में यात्राएं हो सकती हैं, जो लाभदायक साबित होंगी.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए भी यह माह करियर के लिहाज से उतार-चढ़ाव लेकर आया है. नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. काम में मन भी नहीं लगेगा, जिससे काम पर नकारात्मक असर पड़ेगा. हो सकता है आप कई काम अधूरा छोड़ दें जिससे अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. कार्य की स्थिति में भी उतार-चढ़ाव होता रहेगा. 11 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में लौटेंगे, तब इस स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा. आप नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह माह बहुत अच्छा है. कारोबार का विस्तार हो सकता है. नए कारोबारी संबंध बन सकते हैं, जिनसे आगे चलकर फायदा होगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए अगस्त माह करियर की दृष्टि से मिले-जुले फल देने वाला है. आपको अपने काम पर पूरा फोकस बनाए बहुत जरूरी है, क्योंकि आपकी कुंडली में अभी ग्रहों की जो स्थिति है, उसके अनुसार आपका ध्यान काम पर ठीक तरह से नहीं रहेगा. कई कार्यों में व्यवधान आने की आशंका है. नौकरी में उच्च अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. परिश्रम और लगन के साथ काम करने के बाद लाभ की स्थिति निश्चित रूप से बनेगी. आप जो भी व्यवसाय करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. यह समय कारोबार में वृद्धि करने वाला है.
मीन- करियर के दृष्टिकोण से यह माह आपके लिए औसत से बेहतर रहने वाला है. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय बढ़िया है. कार्यस्थल पर उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार हो सकता है. कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नई नौकरी मिल सकती है. सरकारी क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है. सत्ता और प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यवसाय के दृष्टिकोण से महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी. 9 अगस्त को बुध के गोचर से काम में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी. लेकिन 26 अगस्त के बाद व्यवसाय फिर से आगे बढ़ने लगेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved