भोपाल। मानसून से पहले होने वाली बारिश को अम्लीय वर्षा भी कहा जा सकता है। क्योंकि गर्मी के मौसम में जमीन से उठने वाला वायु प्रदूषण आसमान में जमा होता है। ऐसे में बारिश होने पर आसमान में जमा प्रदूषण के जहरीले कण जमीन पर आते हैं। इन हानिकारक तत्वों के कारण पहली बारिश को अम्लीय बारिश कहा जाता है। जो कई तरह के रोग पैदा करती है। मौसम की पहली बारिश उच्च प्रदूषकों और अन्य जहरीले तत्वों के कारण अम्लीय होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved