• img-fluid

    10 तक इंदौर में बना रहेगा मानसून

  • October 04, 2021

    • मौसम विभाग द्वारा तय मानसून की विदाई टली

    इंदौर। भारत मौसम विभाग द्वारा 3 अक्टूबर को इंदौर से मानसून की विदाई घोषित की गई थी, लेकिन शहर में मानसून की विदाई टल गई है। अभी करीब एक सप्ताह तक शहर में मानसून बना रहेगा। पिछले साल भी 20 अक्टूबर को इंदौर से मानसून विदा हुआ था।
    भारत मौसम विभाग द्वारा देश के सभी प्रमुख शहरों में मानसून के आगमन और विदाई की अनुमानित तारीख घोषित की जाती है। पिछले करीब 60 सालों से चली आ रही तारीखों में लगातार हो रहे बदलाव के बाद विभाग ने 2021 में नई तारीखें घोषित की थी, जिसमें इंदौर में मानसून का प्रवेश 20 जून और विदाई 3 अक्टूबर को बताया गया था, लेकिन इससे उलट शहर में इस साल मानसून का आगमन 15 जून को ही हो गया था, वहीं अब विदाई भी 3 अक्टूबर को ना होकर आगे बढ़ गई है।


    अच्छी बारिश के भी आसार
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के सहायक मौसम वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि इंदौर से मानसून की विदाई की घोषित तारीख 3 अक्टूबर थी, लेकिन अभी इंदौर में मानसून बना हुआ है। यह एक सप्ताह तक और सक्रिय रहेगा और इस दौरान इंदौर में अच्छी बारिश के भी आसार हैं।

    इन तीन आधारों पर होती है समापन की घोषणा
    – तय तारीख के आसपास लगातार पांच दिनों तक बारिश का ना होना
    – 850 मिलीबार दबाव स्तर तक प्रति चक्रवात (हवा का नीचे से ऊपर की ओर जाना) का होना
    – सैटेलाइट पिक्चर्स में नमी की सघनता का कम होना

    Share:

    INDORE : एकतरफा प्यार के जुनून में चाकू लेकर पहुंच गई प्रेमी के घर

    Mon Oct 4 , 2021
    वन स्टॉप सेंटर ने गंभीर मसले का निकाला हल… परिजनों के आने पर पता चली सच्चाई इंदौर।  वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) पर एक लडक़ी (Girl) पहुंची, जिसे ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) वाला लेकर आया था। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि युवती तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) से ऑटो में बैठकर काम की तलाश करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved