उज्जैन। इस साल उज्जैन को बारिश के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा मानसून के प्रवेश के लिए पूर्व घोषित तारीख जहां 18 जून बताई गई थी, वहीं मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस साल मानसून 20 से 25 जून के बीच दस्तक देगा, वहीं प्री-मानसून में होने वाली बारिश को लेकर भी इस साल ज्यादा उम्मीदें नजर नहीं आ रही हैं। इस साल देश में केरल में मानसून का प्रवेश चार दिन पहले हुआ था। मौसम विभाग को पहले अंदाजा था कि मानसून हर साल की तरह इस साल भी केरल में 1 जून को प्रवेश करेगा, वहीं मानसून ने 29 मई को ही केरल में दस्तक दे दी थी। इसके बाद देश के कई हिस्सों में तय समय से पहले मानसून पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन केरल पहुंचा मानसून इस बार हर बार की तरह तीव्र नहीं था। इसके कमजोर होने के कारण इसका देश के अन्य हिस्सों में भी समय पर पहुंचना संभव नजर नहीं आ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल मानसून 20 से 25 जून के मध्य उज्जैन में प्रवेश करने की उम्मीद है, वहीं इससे पहले अभी की स्थितियों को देखते हुए प्री-मानसून सीजन में भी अच्छी बारिश ना होने की आशंका बनी हुई है।
पिछले 10 सालों में चार बार 20 जून के बाद आया है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 10 सालों की बात करें तो ऐसा चार बार हुआ है, जब मानसून 20 जून के बाद उज्जैन पहुंचा है। ऐसा 2016 से लगातार चार सालों यानि 2019 तक जारी रहा है। तब क्रमश: मानसून 21, 24, 26 और 25 जून को उज्जैन पहुंचा था, वहीं 10 सालों में सबसे पहले मानसून 2012 में 3 जून को ही उज्जैन आ गया था। हालांकि इसके बाद भी इस साल जून में कुल बारिश डेढ़ इंच का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी, वहीं इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश 2015 में हुई थी, तब जून में कुल 5.34 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved