img-fluid

16 से 20 जून के बीच इंदौर पहुंचेगा मानसून

June 01, 2024

  • सामान्य रहेगा मानसून… आने वाले दिनों में नजर आने लगेंगी प्री-मानसून की गतिविधियां

इंदौर। देश में मानसून अपनी तय तारीख से दो दिन पहले प्रवेश करने के बाद से इंदौर में भी मानसून की पहले आमद की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं। मौसम विभाग द्वारा पूर्व वर्षों के विश्लेषण के आधार पर चार साल पहले इंदौर में मानसून के प्रवेश की तारीख को 15 से बढ़ाकर 20 जून कर दिया था और इस बार भी यही तारीख बताई जा रही है, वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून 16 से 20 जून के मध्य इंदौर पहुंच जाएगा और इस बार मानसून में सामान्य वर्षा देखने को मिलेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए.के. शुक्ला ने बताया कि केरल में दो दिन पहले मानसून आ चुका है। मानसून को प्रभावित करने वाले कोई सिस्टम अभी नजर नहीं आ रहे हैं। इसे देखते हुए उम्मीद है कि मानसून 16 से 20 जून के मध्य इंदौर पहुंचेगा। इंदौर में मानसून सीजन में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। हालांकि पिछले कुछ सालों में असल आंकड़े औसत से ज्यादा ही रहे हैं। इस साल भी मानसून सामान्य ही रहने की उम्मीद है, जिससे बारिश की कमी जैसी स्थिति नहीं बनेगी और इंदौर को भरपूर पानी मिलेगा, वहीं अगले कुछ दिनों में ही हल्की बारिश के रूप में प्री-मानसून एक्टिविटी भी नजर आने लगेगी।

44 साल पहले इंदौर में जून में हुई थी 17 इंच बारिश
जून से अधिकारिक रूप से देश में मानसून के आगमन के साथ बारिश की शुरुआत हो जाती है। इंदौर में जून मध्य के बाद मानसून आने के कारण मानसून के अन्य महीनों की अपेक्षा जून में बारिश थोड़ी कम होती है, लेकिन अब से 44 साल पहले 1980 में इंदौर में जून माह में बारिश का आंकड़ा 17 (16.9) इंच तक पहुंचा था, वहीं जून माह में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 2003 को बना था, जब 23 जून 2003 को 5 इंच बारिश हुई थी। जून में अधिकतम तापमान का रिकार्ड 32 साल पहले 1991 में 3 जून को 45.8 डिग्री सेल्सियस के रूप में बना था, वहीं सबसे कम तापमान का रिकार्ड 65 साल पहले 12 जून 1958 को 18.9 डिग्री के रूप में दर्ज है।


10 साल पहले जुलाई में आया था मानसून

इंदौर में सामान्यत: मानसून का आगमन 15 से 20 जून के मध्य होता है, लेकिन अब से 10 साल पहले यानी 2014 में मानसून 10 जुलाई को इंदौर में पहुंचा था। इसके कारण इस साल जून में सबसे कम 0.02 इंच बारिश ही रिकार्ड हुई थी, वहीं 10 सालों में 2015 में मानसून सबसे पहले 14 जून को इंदौर पहुंचा था। जून में सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो वो 10 सालों में 2017 में 8.6 इंच के रूप में रिकार्ड है। हालांकि 11 साल पहले यानी 2013 में इंदौर में जून में कुल 13.5 इंच बारिश हुई थी और इस साल मानसून भी 10 जून को ही इंदौर आ गया था। हालांकि 2013 को पिछले 10 सालों के रिकार्ड में शामिल नहीं किया जाता है।

Share:

मस्जिद में लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

Sat Jun 1 , 2024
इंदौर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित ध्वनि विस्तार सीमा का पालन किया जा रहा है, इसलिए उन्हें अनुमति दी जाए। याचिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved