भोपाल। पंद्रहवीं विधानसभा का आखिरी सत्र 11 जुलाई से शुरू होगा। चुनावी साल में होने वाला यह सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र को लेकर सीएम हाउस में बैठक की। इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। सरकार के मंत्री विस मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का बेबाकी से जवाब देंगे।
मंत्री विधानसभा के अंतिम सत्र में तथ्य और तर्कपूर्ण ढंग से प्रश्नों के उत्तर, विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी शामिल करने के निर्देश दिए है। वहीं अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उत्तर ठीक ढंग से तैयार कर भेजें। इस बैठक में बताया गया कि तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के जवाब भेजे गए। ध्यानाकर्षण और संभावित प्रश्नों के उत्तरों की तैयारी भी पूरी रखने के निर्देश दिए गये हैं।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज रविवार को होने वाली थी, लेकिन विधानसभा सत्र की तारीख के आगे बढऩे से अब कल बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी। सदन में सत्तापक्ष को घेरने विपक्ष रणनीति बनाएगा। तकनीकी टीम बीएलए, बूथ प्रबंधन और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगी। विपक्ष इस बार कई विषयों पर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।
इस सत्र में पांच बैंठकें होंगी
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने वाला था, लेकिन सरकार की लाड़ली बहना योजना के दूसरे माह की किस्त कार्यक्रम के चलते 10 जुलाई को सरकार की ओर से विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसलिए इसे बदलकर 11 जुलाई से आयोजित किया गया है। विधानसभा मानसून सत्र 11 जुलाई को शुरू होगा और 15 जुलाई तक चलेगा। इन पांच दिनों में पांच बैठकें होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved