img-fluid

19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन

June 29, 2021

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है. आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है.

संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति (CCPA) ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. राज्यसभा सचिवालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कम से कम 179 राज्यसभा सदस्यों को संसद के मानसून सत्र से पहले पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

मानसून सत्र को लेकर तैयारियां जारी
संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार ने सत्र के दौरान पारित होने के लिए प्रमुख विधेयकों की रूपरेखा तैयार कर ली है. इनमें प्रमुख हवाई अड्डों को नामित करने के लिए एक विधेयक, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रस्तावित कानून, बाल संरक्षण प्रणाली को मजबूत करना और एक अंतरराज्यीय नदी जल विवाद निवारण समिति की स्थापना विधेयक शामिल हैं.

कोरोना ने 2020 से संसद सत्र को किया प्रभावित
कोरोना महामारी ने मार्च 2020 से संसद सत्र को प्रभावित किया था. संसद के पिछले तीन सत्रों को बीच में ही समाप्त करना पड़ा, जबकि सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के कारण 2020 का पूरा शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया गया था. कोरोना के कारण कई विधेयकों के पारित होने में देरी हुई, जबकि कई चर्चाएं मुख्य रूप से विपक्षी दलों द्वारा प्रायोजित, को नहीं लिया जा सका.

Share:

1 जुलाई से ये बैंक बदल रहे हैं अपने कई नियम

Tue Jun 29 , 2021
नई दिल्ली । नया महीना शुरू हो रहा है और नए महीने के साथ ही कई बदलाव और नए नियम लागू हो रहे हैं, ऐसे में इसकी जानकारी होना जरूरी है। यहां हम बैंकिंग सेक्टर में बदलाव की बात कर रहे हैं, खासकर प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved