img-fluid

संसद का मानूसन सत्र हंगामेदार होने के आसार, नुपुर शर्मा के बयान के मुद्दे पर 35 MP पूछेंगे सवाल

July 06, 2022

नई दिल्ली। संसद (parliament) के 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र (monsoon session) में सरकार और विपक्ष के बीच नूपुर शर्मा प्रकरण (Nupur Sharma Case) पर टकराव की जमीन तैयार हो गई है। बीते सोमवार तक अकेले लोकसभा में सरकार और विपक्ष के 35 सांसदों ने नुपुर की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ की गई टिप्पणी और उससे उपजे विवाद के संदर्भ में गृह मंत्रालय से संबंधित सवाल लगाए हैं।

इसके अलावा नुपुर की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की दो सदस्यीय पीठ की टिप्पणियों पर भी कुछ सदस्यों ने कानून मंत्रालय से संबंधित सवाल लगाए हैं। सूत्रों के मुताबिक एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने नुपुर की टिप्पणी के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों के बावजूद उनकी गिरफ्तारी न होने के संदर्भ में सवाल पूछे हैं।


सत्ता पक्ष के सांसदों ने इस टिप्पणी के समर्थन में सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट के बाद राजस्थान और महाराष्ट्र में हुई एक-एक व्यक्ति की हत्या के संदर्भ में सवाल पूछा है। सोमवार तक लोकसभा में सांसदों की ओर से करीब 950 सवाल लगाए गए हैं। इनमें गृह मंत्रालय से जुड़े 135 सवाल हैं। इस मंत्रालय से जुड़े सवालों में धर्मांतरण और न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मुद्दों पर सरकार की घोषणा के महीनों बाद भी कमेटी गठन न होने के कारणों की जानकारी मांगी गई है।

नुपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ की कड़ी टिप्पणियां भी इस सत्र में मुद्दा बनेंगी। इस मामले में दोनों पक्षों ने सवाल लगाए हैं। सत्ता पक्ष के एक सांसद की ओर से सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सरकार की राय मांगी है। गौरतलब है कि कानून मंत्री ने इस मुद्दे को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया है। लोकसभा में गृह मंत्रालय से जुड़े कुल 135 सवाल लगाए गए हैं। जिनमें कई विवाद हैं।

अजमेर दरगाह के खादिम ने नुपुर का सिर लाने वाले को दिया संपत्ति देने का लालच
नुपुर शर्मा को धमकाने का सिलसिला जारी है। कथित तौर पर अजमेर दरगाह के एक खादिम ने शर्मा का सिर लाने वाले को अपना घर और संपत्ति देने का एलान किया है। धमकाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में खादिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

दरगाह पुलिस थाने में सोमवार रात को एक शख्स ने सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो में वह दावा करता दिख रहा है कि वह नुपुर शर्मा का सिर लाने वाले को अपना घर सौंप देगा। वीडियो में चिश्ती ने कहा, वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे गोली मार देता।

अग्निपथ पर भी हंगामे के आसार
सेना में भर्ती की नई नीति (अग्निपथ योजना) के मामले में भी सरकार और विपक्ष की ओर से लोकसभा में अब तक 13 सवाल लगाए गए हैं। विपक्ष ने जहां इस योजना पर सवाल उठाते हुए इसके कारणों की जानकारी मांगी है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से इस योजना के विरोध में हुई हिंसा की जांच में आए तथ्यों की जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि इस योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आंदोलन हुए थे। तब भाजपा ने विपक्ष पर इस योजना के संदर्भ में युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

एआईएमआईएम रहेगी आक्रामक
नुपुर मामले में एआईएमआईएम संसद में आक्रामक भूमिका निभाएगी। पार्टी के दोनों सांसदों ओवैसी और वारिस पठान ने इस प्रकरण से जुड़े सवाल लगाए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उसकी ओर से लोकसभा में लगातार कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। इस पर चर्चा की मांग भी की जाएगी।

अमरावती हत्याकांड : कोल्हे को 20 जून को ही मारना चाहते थे हत्यारे
महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे के मामले बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि हत्यारे 20 जून की रात को ही वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन वे इस योजना में कामयाब नहीं हो सके थे। पुलिस जांच में यह पता चला है कि उमेश कोल्हे की 20 जून को हत्या करने की पूरी योजना तैयार थी।

आरोपियों को अंदाजा था कोल्हे रात 10 बजे दुकान बंद करेंगे लेकिन उस दिन वे अपना मेडिकल स्टोर जल्दी बंद कर घर चले गए थे। इसलिए उस दिन हत्या को अंजाम नहीं दिया जा सका था। वहीं, इससे पहले उमेश कोल्हे की गर्दन रेतने के आरोपी शोएब खान 19 जून को कथित तौर पर हत्या करने से डर गया था।

सातों आरोपी एनआईए के रिमांड पर
अमरावती अदालत ने केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले के सभी सात आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को चार दिन के रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार एजेंसी आरोपियों को अब 8 जुलाई को मुंबई कोर्ट में पेश कर सकती है। पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा, अमरावती पुलिस को भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट और उमेश की हत्या के बीच संबंध मिले हैं।

Share:

इंदौर: शुक्ला ने की कुलदेवी की पूजा, भार्गव ने बाबा रणजीत से मांगा जीत का आशीर्वाद

Wed Jul 6 , 2022
इंदौर। नगर निगम चुनाव के लिए शहर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, भाजपा महापौर प्रत्याशी भार्गव ने मतदान से पहले जहां बाबा रणजीत के दर्शन कर जीत के लिए प्रार्थना की तो वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी कुलदेवी से जीत का आशीर्वाद मांगा। इंदौर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved