भोपाल, 12 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 09 अगस्त (सोमवार) से शुरू होगा। यह चार दिवसीय सत्र 12 अगस्त (गुरुवार) तक चलेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा सोमवार को जारी कर दी गयी ।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15वीं विधानसभा का यह नवम सत्र होगा । इस चार दिवसीय सत्र में सदन की कुल 04 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved