भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के सत्र को लेकर बड़ी खबर आई है। 25 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session of the assembly) आगे बढ़ गया है। अब यह सत्र 25 जुलाई की जगह 13 सितंबर से शुरू होगा। विधानसभा सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा जो 17 सितंबर तक यानि पांच दिन चलेगा (will last five days)।
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Urban Bodies and Panchayat Elections) में नेताओं की व्यस्तता के चलते विधानसभा का सत्र 25 जुलाई से आगे बढ़ाया गया है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने सत्र आगे बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल उनका कहना था कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें विधायक व्यस्त रहेंगे। प्रदेश में जिला और जनपद पंचायत के चुनाव जुलाई के अंत में होने है।
मध्य प्रदेश के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा अध्यादेश के स्थान पर मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि और भू-राजस्व संहिता में संशोधन के लिए विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। पांच दिवसीय सत्र में अशासकीय संकल्प पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर चर्चा कराने के बाद अन्य कार्य किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved