भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) का सिलसिला लगातार जारी है. मानसून (Monsoon) रविवार को पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है. रतलाम (Ratlam) में तेज बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा. शनिवार सुबह 8 बजे तक जिले में 2 इंच बारिश दर्ज की गई. जिले की जावरा तहसील में एक घंटे में रिकॉर्ड 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई.
तेज बारिश के कारण पानी घरों में भी घुस गया. अब तक ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) के कुछ हिस्से में मानसून नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसमें रीवा (Rewa), जबलपुर (Jabalpur), उज्जैन (Ujjain) संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान जताया है. बता दें, मानसून ने प्रदेश में 10 जून को ही दस्तक दे दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved