• img-fluid

    शहर से ज्यादा इंदौरी गांवों में बरस गया मानसून

  • July 30, 2022

    • देपालपुर में सर्वाधिक 20 इंच बारिश, 24 घंटे में सिर्फ बूंदाबांदी… अगले दो-तीन दिन जोरदार झमाझम के आसार भी नहीं

    इंदौर। झमाझम मानसून बरसने का अभी इंतजार है और अभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिन अभी तेज बारिश की संभावना कम ही है। 24 घंटे में भी एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग ने शून्य बारिश दर्ज की है। शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून बरस गया है। सर्वाधिक बारिश देपालपुर में 516.3 मिमी यानी लगभग 20 इंच दर्ज की गई है। वहीं शहर में 475.6 मिमी यानी 19 इंच पानी अभी तक गिरा है। अधिकांश तालाबों में भी अच्छा पानी भर गया और यशवंत सागर पहले ही लबालब हो गया।

    कल भी बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही। हालांकि एयरपोर्ट क्षेत्र में पानी नहीं गिरा और पूर्वी क्षेत्र में ही यह बारिश हुई, जिसके चलते गर्मी और उमस भी अभी कायम है। कल दिन का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से 1 ज्यादा रहा। शहर में अभी तक 475.66 मिमी बारिश हुई, तो पूरे जिले में सर्वाधिक पानी देपालपुर में 516.3 मिमी बरस गया। गत वर्ष की तुलना में इस बार औसत रूप स 135.3 मिमी लगभग साढ़े 5 इंच अधिक पानी गिरा है।


    पूरे जिले का औसत 430.9 मिमी, लगभग 17 इंच का है। जबकि गत वर्ष इसी दौरान 295.6 मिमी यानी साढ़े 11 इंच तक औसत बारिश दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक महू क्षेत्र में 402 मिमी, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिमी, देपालपुर में सर्वाधिक 516.3 मिमी और गौतमपुरा में 351 मिमी पानी अभी तक गिर चुका है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में इंदौर शहर में 244.3 मिमी, महू क्षेत्र में 227.4 मिमी, सांवेर क्षेत्र में 310.4 मिमी, देपालपुर में 315.6 मिमी तथा गौतमपुरा में 380.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले एक-दो दिन तेज बारिश की संभावना कम ही है। अलबत्ता हल्की बारिश का ही सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि अभी तक जो बारिश हुई है वह फसलों के लिए तो लाभदाय रही, वहीं जल स्तर भी बढ़ गया।

    Share:

    29 भांग दुकानों के निरस्त ठेके में 4 अगस्त तक स्टे

    Sat Jul 30 , 2022
    ठेकेदार के आवेदन पर आबकारी आयुक्त ने जारी किया आदेश, अभी विभाग चला रहा है दुकानें, अवैध भांग भी पकड़ी इंदौर।  पिछले दिनों कलेक्टर (Collector) ने जिले की सभी 29 भांग (Cannabis), भांग घोटा और मिठाई (Sweets) की दुकानों (Shops) के ठेके निरस्त कर दिए थे, जिसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) इन दुकानों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved