नई दिल्ली: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-west monsoon) का आगमन हो चुका है और यह तेजी से अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक, अब तक मॉनसून अरब सागर (Monsoon Arabian Sea) के मध्य में, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों (Coastal areas of Andhra Pradesh) में, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी-मध्य व उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंच चुका है.
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां भी देखने को मिल रही है. हालांकि, देश के कुछ हिस्से अभी भी हीटवेव की चपेट में हैं. भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. इस बीच मॉनसून के तेजी से बढ़ने की खबर देशवासियों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है. बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने निर्धारित समय से पहले ही 30 मई को पहुंच गया था. वहीं, अब तक मॉनसून तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है.
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दिन का पारा 44 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से राजधानी में 4 जून को बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं. इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक हो सकती है, लेकिन इस साल कई राज्यों में मॉनसून का आगमन समय से पहले ही हो गया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली में भी मॉनसून 30 जून से पहले पहुंच सकता है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है. राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की पहुंचने की संभावित तारीख 20 जून है. हालांकि, समय से पहले भी उत्तर प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है. लखनऊ समेत यूपी के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और लोगों को बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है ताकि इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved