रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना है. इसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. आज से मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं, वहीं प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है. शनिवार को प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे कुछ लोगों की जान भी चली गई.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में रायपुर, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 6 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, राजनांदगांव, कांकेर, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इधर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हवा के साथ तेज बारिश होने से सड़क पर पेड़ गिर गए है. दंतेवाड़ा से बचेली मार्ग 4 घंटों से जाम है. बचेली और दंतेवाड़ा के बीच भांसी कैम्प के पास दो बड़े पेड़ के गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया. भारी बारिश के चलते जाम में फंसे हुए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश से गोदावरी और शबरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मुख्य हाईवे बंद हो गया है. कई जगह पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. बारिश के कारण NH 30 पर जाम लगा हुआ है. एर्राबोर पुल और बिरला पुल के ऊपर से भी पानी बह रहा है. शबरी नदी के किनारे बसे लोग भी अब अलर्ट हो गए हैं. CWC के अनुसार गोदावरी नदी 40 से 42 फीट तो वहीं शबरी नदी के भी 14 मीटर तक पहुंचने की आशंका जताई गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved