नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इस पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश से उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त की है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि कुछ घंटों की बारिश ने दिल्ली पानी पानी कर दिया है तो 2 महीने तक चलने वाली बारिश को लेकर सरकार के पास क्या प्लान है। उन्होंने कहा कि मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली सरकार की तैयारियों की कलई खोल दी है और यह साफ हो गया है कि करोड़ों रुपये के विज्ञापन देने और अपनी राजनीति के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने पर केजरीवाल का ज्यादा ध्यान है।
सांसद तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की हरकतें सत्ता का दुरुपयोग करना और अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए संसाधनों को बर्बाद करना है, जबकि दिल्ली की जनता ने अपार जन समर्थन देकर सत्ता के माध्यम से दिल्ली के हितों की रक्षा करने के लिए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को जनादेश दिया था। उन्होंने केजरीवाल से मांग की है कि मानसून में होने वाली आगामी बारिश से निपटने के लिए तुरंत दिल्ली सरकार कोई ठोस योजना तैयार करे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved