• img-fluid

    प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज और कल इंदौर में भी अच्छी बारिश की संभावना

  • September 22, 2023

    • पिछले 24 घंटों में भोपाल सहित कई शहरों में ढाई इंच से ज्यादा बारिश, इंदौर में भी दर्ज हुई हलकी बारिश

    इंदौर (Indore)। मानसून अपनी रवानगी से पहले एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। पिछले 24 घंटों में भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इंदौर में भी कल हलकी बूंदाबांदी हुई। वहीं आज और कल अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

    शहर के आसमान पर कल दोपहर बाद से ही बादलों ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। दो दिनों से निकल रही तीखी धूप गायब है। इसके कारण तापमान में भी गिरावट आई है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर पिछले 24 घंटों में 0.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं कल दिन का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसों की अपेक्षा भी 1 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग ने आज और कल शहर में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।


    बालाघाट में 4 इंच और भोपाल में 2.7 इंच बारिश
    भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी ओडिशा के आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना था, जो झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा है। इसके कारण इससे लगे हिस्सों सहित इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली है। सर्वाधिक बारिश बालाघाट जिले के मलाजखंड में 3.9 इंच रिकार्ड की गई, वहीं भोपाल में 2.7 इंच रिकार्ड की गई। इसी तरह नर्मदापुरम् और इंदौर संभाग के खरगोन में 2 इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल में 1.5 इंच सहित कई अन्य जिलों में 1 इंच तक बारिश रिकार्ड की गई।

    Share:

    4 गांवों के इंडस्ट्री क्लस्टर का लोकार्पण, 2 का भूमिपूजन

    Fri Sep 22 , 2023
    आज दोपहर में सांवेर-खुड़ैल तहसील के मुख्यमंत्री करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण इंदौर (Indore)। इंदौर जिले की खुड़ैल और सांवेर तहसील के 4 गांवों में 4 नए क्लस्टर का शुभारंभ और 2 नए क्लस्टर का आज भूमिपूजन होने जा रहा है। जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मण्डलोई ने बताया कि इन क्लस्टर का ऑनलाइन मतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved