इंदौर। प्रदेश में एक ब्रेक के बाद मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण कल से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज इंदौर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, वहीं कल से इंदौर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कमजोर होने पर पिछले कुछ दिनों से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर थमा है, लेकिन खाड़ी में ही बने एक नए सिस्टम के कारण एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसका असर कल से ही प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिला और आज इसमें और बढ़ोतरी होगी। कल रात इंदौर में भी 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज हल्की बारिश की संभावना है, वहीं कल से अच्छी बारिश हो सकती है। यह स्थिति अगले तीन-चार दिन तक बनी रहने की उम्मीद है। आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved