भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में 21 अगस्त तक मानसून (Monsoon) गतिविधियां शुरू होंगी. तब तक मौसम गर्म रहने की संभावना है. मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि प्रदेश में बारिश (Rain) के लिए कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून ट्रफ प्रदेश से आगे बढ़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में नया सिस्टम 17 अगस्त के आसपास बन सकता है. इसके सिस्टम के निर्मित होने के 2 से 3 दिनों बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में एक महीने से ज्यादा समय से चल रहा बारिश का दौर फिलहाल थम गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली थी. उसके थमने के बाद लोग उमस और गर्मी से बेहाल नजर आए. भोपाल (Bhopal) में पारा 31 डिग्री से पार हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) अंचल बाढ़ से प्रभावित हुए. लेकिन, फिर भी प्रदेश में बारिश का कोटा भी पूरा नहीं हुआ. प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त तक सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में 26 जिले ऐसे हैं जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved