भोपाल (Bhopal)। टीकमगढ़ (Tikamgarh), राजगढ़ (Rajgarh) सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के 21 जिलों (21 districts) में मद्धम से लेकर तेज बारिश (Rain) के आसार हैं. इसके अलावा पूरे प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां (Monsoon activities in the entire state) होंगी. इन जिलों में गरज-चमक के साथ छुट-पुट बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उत्तर-पूर्वी हिस्से से लेकर मध्य प्रदेश तक ट्रफ लाइन बनती दिखाई दे रही है. यह बिहार के पश्चिमी हिस्से को भी छू रही है. अरब सागर का यह हिस्सा दक्षिणी गुजरात के तट से लगा हुआ है. इस वजह से अरब सागर से चलने वाली हवाएं मध्य प्रदेश तक नमी ला रही हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के बीचे के हिस्से में चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है. यह राज्य के दक्षिणी हिस्से पर ज्यादा असर दिखाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अलग-अलग सिस्टम बने हुए हैं. इस वजह से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. प्रदेश के भोपाल, इंदौर, राजगढ़, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. जबकि, बैतूल, मंदसौर, नर्मदापुरम, खंडवा, इंदौर, हरदा, देवास, रीवा, उमरिया, मुरैना, अनूपपुर, रतलाम, मंडला, सतना, नरसिंहपुर, उज्जैन, गरज-चमक के साथ मद्धम से तेज बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में कम हुआ तापमान
नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में पारा 20.0 डिग्री, मंडला में 21.6 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड में 21.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.0 डिग्री और छतरपुर जिले के नौगांव में न्यूनतम पारा 22.0 डिग्री पहुंच गया है. पचमढ़ी में अधिकतम पारा 26.8 डिग्री, सिवनी में 27.2 डिग्री, मलाजखंड में 28.5 डिग्री, मंडला में 28.8 डिग्री और बालाघाट जिले के पाला में 30.4 डिग्री अधिकतम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के जबलपुर में 100 मिमी, भोपाल में 27.6 मिमी, उमरिया में 70.4 मिमी, खंडवा में 31 मिमी, टीकमगढ़ में 61 मिमी, सागर में 33.7 मिमी, मलाजखंड में 63.2 मिमी और नौगांव में 53.8 मिमी बारिश हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved